Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा, शराब की बॉटल से हमला कर हत्या : बर्थडे पार्टी कर लौट रहे नशेड़ी दोस्तों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को उतारा मौत के घाट

रास्ते में रोककर की पैसों की मांग जब पैसे नहीं मिले तो रॉड व शराब की बॉटल से हमला कर की हत्या
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में बीते दिवस हुए फाइनेंस कर्मचारी की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने घर जा रहे युवक को रास्ते में रोककर उससे पैसों की मांग की और जब पैसे नहीं मिले तो उसके सिर पर शराब की बॉटल पटककर घायल कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना मंगलवार की रात मऊगंज के दादर गांव की है।


जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात दादर गांव स्थित सड़क के किनारे एक युवक के लहूलुहान हालत में पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान मऊगंज के ग्राम बिछरहटा निवासी नीलेश सिंह के रुप में की गई जो रीवा स्थित फाइनेंस कंपनी में काम करते थे। पहले तो पुलिस घायल का लहूलुहान हालत में मिलना सड़क हादसा मान रहीं थी लेकिन बाद में हत्या बनकर सामने आई। पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि युवक की रास्ते में रोककर रॉड और शराब की बॉटल से हमला कर हत्या की गई है।


पैसे ना देने पर की हत्या
थाना प्रभारी श्वेता मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि बिछरहटा निवासी नीलेश सिंह घटना दिनांक की रात अपने घर जा रहे थे तभी दादर गांव के पास साहिल शुक्ला व अखिलेश शुक्ला नाम के दो युवक मिले। आरोपियों ने युवक को रोककर नीलेश से पैसों की मांग की और जब उसने पैसे देने मना किया तो आरोपियों ने उस पर रॉड से हमला करते हुए उसके सिर पर शराब की बॉटल पटक दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे जिन्हें उन्हीं के गांव से दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया है।

बर्थडे पार्टी कर लौट रहे आरोपी
मऊगंज एसडीओपी नवीन दुबे ने बताया कि वारदात से पहले दोनों आरोपी गांव से मउगंज में अपने एक दोस्त की बर्थडे पार्टी करने आए थे। पार्टी के दौरान आरोपियों ने जमकर शराब पी और अपने घर को वापस लौट गए। आरोपी जब अपने घर लौट रहे थे तभी उन्होंने रास्ते में मिली एक जीप को रुकवाया जिसमें 4 लोग सवार थे और जीप सवार उन्हें पहचानते थे जिस पर आरोपियों ने उन्हें वापस जाने दिया। शराब के नशे में दोनों आरोपियों ने जीप के जाने के 15 मिनट बाइक सवार नीलेश को आता देखा और उसे रोक लिया। आरोपियों ने युवक पर पहले रॉड से हमला किया और फिर शराब की बॉटल सिर पर पटक दी जिससे युवक की मौत हो गई। पुलिस ने फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Exit mobile version