Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा में एक ही परिवार की 3 महिलाएं बनी पार्षद : ननद, भाभी और मामी सास की तिकड़ी ने जीता पार्षदी का चुनाव

ननद भाभी ने कांग्रेस की टिकट से जीता चुनाव जबकि मामी सास निर्दलीय चुनाव जीतकर बनी पार्षद
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा में सम्पन्न हुए नगर निगम के चुनाव में इस बार महिलाआें ने बाजी मारी है। नगर निगम के पार्षद पद के लिये 45 वार्डो में से 27 महिलाएं पार्षद चुनी गई, जिनमें से 3 महिलाएं एक ही परिवार की सदस्य है। शहर के अलग अलग वार्डो से चुनाव जीतकर पार्षद बनी तीनों महिलाओं के बीच ननद भाभी और मांमी सास का रिश्ता है और अब तीनों की तिकड़ी पार्षद बनकर रीवा के नगर परिषद में एक साथ जाएंगी। एक ही परिवार की तीन पार्षद महिलाओं की तिकड़ी में से 2 ने कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा था जबकि एक ने निर्दलीय चुनाव लड़कर जीत हासिल की है। हांलाकि चर्चा है कि निर्दलीय प्रत्याशी भी कांग्रेस का समर्थन करेगी।


गौरतलब है कि रीवा शहर सरकार की तस्वीर साफ हो गई है। महापौर पद पर अजय मिश्रा बाबा के साथ ही 45 वार्डो में से 18 में भाजपा, 16 में कांग्रेस और 11 निर्दलीय पार्षद जीते है। इस बार भले ही भाजपा के पार्षद ज्यादा है, लेकिन नगर परिषद में दबदबा कांग्रेस के ही रहने का आसार है। खास बात यह है कि इस बार 27 महिलाएं चुनाव जीती है और 45 सदस्यों वाले परिषद में 23 सदस्यों की जरुरत है इसलिए निर्दलीय प्रत्याशियों की भूमिका अहम हो जाती है।

जानिए कौन है पार्षद बनी ननद भाभी और मामी सास
रीवा शहर में पार्षद पद का चुनाव जीती ननद भाभी और मामी सास की तिकड़ी में शहर के वार्ड क्रमांक 23 से नवनिर्वाचित कांग्रेस प्रत्याशी रफीकुन शहनाज अंसारी, वार्ड 25 से नवनिर्वाचित कांग्रेस प्रत्याशी जरीना बेगम और वार्ड 30 से निर्दलीय प्रत्याशी रही रुकसाना बेगम शामिल है। जानकारी के मुताबिक रफीकुन शहनाज अंसारी और जरीना बेगम के बीच ननद भाभी का रिश्ता है जबकि रुकसाना बेगम रफीकुन शहनाज अंसारी की मामी सास बताई गई है जो जरीना बेगम की भी रिश्तेदार है। इस तरह से शहर के वार्ड 23, 25 और 30 से ननद भाभी व मामी सास पार्षद की तिकड़ी बनी है।

तीनों ने बीजेपी प्रत्याशी को दी मात
एक ही परिवार की तीन महिलाओं ने शहर के अलग अलग वार्डो से चुनाव लड़कर ना सिर्फ पार्षद बनी बल्कि उनके द्वारा अपने नजदीकी प्रतिद्धंदी रहे भाजपा के ही प्रत्याशियों को करारी मात दी है। वार्ड क्रमांक 23 से रुकसाना शहनाज अंसारी ने भाजपा के शिवा पाण्डेय को 641 मतों से हराया है। वार्ड क्रमांक 25 से जरीना बेगम ने भाजपा प्रत्याशी सुधा तिवारी को 71 वोटो से हराया जबकि वार्ड 30 से रुकसाना बेगम ने भाजपा प्रत्याशी नीता को 170 वोटों से हराकर चुनाव जीता है।

पूर्व मंत्री के वार्ड से जीती चुनाव
एक ही परिवार की महिला पार्षदों की तिकड़ी में एक ने पूर्व मंत्री व वर्तमान रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ला के वार्ड से जीत हासिल की है। बता दें कि वार्ड क्रमांक 23 अमहिया से पूर्व पार्षद अकरम खान की पत्नी रफीकुन शहनाज अंसारी ने कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ा था। शहनाज को कुल 1373 वोटे मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के शिवा पाण्डेय 732 वोटों पर ही सिमट गए और शहनाज ने 641 वोटों से पूर्व मंत्री के वार्ड की पार्षद बन गई।

Exit mobile version