Site iconSite icon Tezkhabar24.com

पति पत्नी के बीच वो की इंट्री से बवाल : रीवा में पति पत्नी ने खाया जहर, पत्नी की मौत…

पति का दोस्त बनकर तीसरे ने मारी इंट्री, पुलिस कांस्टेबल का भी नाम आया सामने…
तेज खबर 24 रीवा।
एक ही घर की छत के नीचे रहकर सुखी जीवन जी रहे दंपति के बीच तीसरे व्यक्ति की इंट्री से घर में ऐसा बवाल मचा कि पति और पत्नी दोनों जहर का सेवन कर लिया। जहर निगलने से जहां पत्नी की मौत हो गई तो वही पति का उपचार जारी है। इस घटना में दंपति के जीवन में पति का दोस्त बनकर आए एक पुलिस कांस्टेबल पर भी गंभीर आरोप लग रहे है। वहीं पति के कारोबार से जुड़े लोगों के भी नाम सामने आ रहे है। पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है।


दरअसल यह पूरा मामला जिले के मनगवां थाना क्षेत्र का है जहां दुबरा गांव में रहने वाले दंपत्ति ने सुसाइड के इरादे से जहर का सेवन कर लिया जिनमें से पत्नी की मौत हो गई तो वहीं पति का उपचार जारी है। मामले में मृतका रीता शुक्ला के पिता ने बेटी को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। जबकि मृतका के पति ने घटना की कुछ और ही कहानी बताई है।
घटना को लेकर मृतिका के पति राज शुक्ला बेटू ने बताया कि पति पत्नी के बीच तीसरे को लेकर विवाद की स्थिति बनती थी। वह अपनी पत्नी को एक दायरे में रखना चाहता था और इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ जिसके बाद पहले पति ने और उसके बाद पत्नी ने जहर खा लिया।


इधर सूत्रों की मांने तो घटना में एक पुलिस कांस्टेबल की भी भूमिका बताई जा रही है। दरअसल मृतका के पति राज शुक्ला और पुलिस कांस्टेबल के बीच कुछ इस कदर दोस्ती हुई कि एक ही छत के नीचे पति पत्नी के साथ वह भी रहने लगा।
बताया गया कि मृतिका अनीता शुक्ला टिफिन बना कर सप्लाई करने का काम करती है। पति का कहना है कि जिस शराब दुकान में वह काम करता था वहां भी पत्नी का काफी आना जाना था। इधर पुलिस कांस्टेबल और मृतका के बीच बढ़ती नजदीकियों को देख पति ने दूर रहने का दबाव बनाया जिसे लेकर पति पत्नी में झगड़े होने शुरु हो गए और अंत में दोनों ने जहर का सेवन कर सुसाइड करने का प्रयास कर बैठे जिसमें पत्नी की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतिका के दो बच्चे हैं और लगभग 11 वर्ष पूर्व दोनों की शादी हुई थी। इस पूरी घटना के पीछे कौन जिम्मेदार है पुलिस फिलहाल इस बात का पता लगाने जांच में जुट गई है।

Exit mobile version