Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा में ईडी का विरोध : कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन, सोनिया गांधी के खिलाफ चल रही जांच रोकने की मांग….

केन्द्र सरकार पर ईडी को हथियार बनाने व ईडी की जांच में फंसाकर कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने का आरोप
तेज खबर 24 रीवा।

देश की जांच एजेंसी पर इन दिनों लगातार सवाल उठ रहे है। ईडी की कार्यवाही से विभिन्न विपक्षी दल परेशान है। हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ऊपर हुए ईडी की कार्यवाही में देश में बवाल मच गया था और अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के ऊपर फिर से ईडी की कार्रवाई शुरू हो गई है। इस कार्यवाही को तत्काल रोकने और ईडी के विरोध में रीवा कांग्रेश के द्वारा राष्ट्रपति के नाम संभाग आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया है।


कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विरुद्ध चल रही ईडी जांच को तत्काल रोकने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संभागायुक्त को ज्ञापन सौंपा है। जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू एवं अध्यक्ष जिला कांग्रेस ग्रामीण त्रियुगीनारायण भगत सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता संभागायुक्त कार्यालय पहुंचे और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुऐ मोर्चा खोल दिया।


कांग्रेस द्वारा राष्ट्रपति के नाम सौपे गए ज्ञापन में सीधा आरोप देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर लगाते हुए पूर्व विधायक आरएमपी वर्मा ने कहां की केंद्र में बैठी मोदी सरकार ईडी को अपना हथियार बना चुकी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं को राजनीतिक षड्यंत्र रचकर बदनाम करने का एवं उनकी छवि धूमिल करने का काम कर रही है।
बताया गया कि इस मामले में पहले राहुल गांधी को ईडी ने लगातार तीन दिनों तक कार्यालय में बुलाकर परेशान किया और अब राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी परेशान कर रही है इसकी कांग्रेश पार्टी निंदा करती है। कांग्रेस शहर अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू ने अपने ज्ञापन पत्र में कहा है कि राहुल गांधी के खिलाफ ण्पिण्तण् तक नहीं है फिर भी केंद्र सरकार ने षडयंत्र पूर्वक ईडी के द्वारा दूषित कार्यवाही करवाकर उन्हें परेशान कर रही है।

Exit mobile version