यात्रियों की सुविधाओं के लिये रेल प्रशासन ने जबलपुर मंडल से चलने वाली दो ट्रेनों के संचालन की अवधि बढ़ाई
तेज खबर 24 रीवा।
रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रसाशन ने जबलपुर मंडल से चलने वाली दो ट्रेनों के समयावधि में वृद्धि की है। इस सम्बन्ध में वरिष्ट मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने बताया की जबलपुर मंडल के रीवा स्टेशन से प्रत्येक शनिवार को सतना, कटनी, जबलपुर नरसिंगपुर इटारसी होकर रीवा से उधना जाने वाली गाड़ी नंबर 09046 की अवधि 30 जुलाई से बढाकर 01 अक्टूबर तक कर दी गई है। इसी तरह ट्रेन नंबर 09045 उधना रीवा ट्रेन की अवधि भी 29 जुलाई से बढाकर 30 सितम्बर तक कर दी गई है।
इसी तरह रीवा से रानी कमलापति स्टेशन के बीच चलने वाली ट्रेन नम्बरण् 02186 तथा वापसी की इसी ट्रेन नम्बर 02185 की अवधि भी 30 जुलाई से बढाकर 24 सितम्बर तक कर दी गयी है। उक्त दोनों ट्रेनों की दो माह की अवधि बढ़ जाने से इनके लगभग 09 फेरो में वृद्धि हो जायेगी।
रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग तथा अरक्षित टिकिट की बढ़ती संख्या को देखते हुए हाल ही जबलपुर से कोयम्बटूर, जबलपुर से पूना तथा रीवा से मुंबई ट्रेन के फेरो में भी वृद्धि की गई है। इन ट्रेनों की समय अवधि बढ़ाए जाने से यात्रियों को काफी सुविधाए होगी, साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि अगर यात्रियों की संख्या इसी तरह बढ़ती रही तो इन ट्रेनों को आगे नियमित भी किया जा सकता है।