Site iconSite icon Tezkhabar24.com

APSU REWA 29 विषयों में कराएगा PHD : जानिए कौन कौन से विषय पर कितनी है सीटें हैं खाली ..

पीएचडी के लिये 3371 आवेदनों का परीक्षण कार्य शुरु, 26 अगस्त को होगी प्रवेश परीक्षा
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में इस साल 29 विषयों पर पीएचडी कराया जाएगाए इसकी तैयारी अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से शुरू कर दी गई है। अभ्यर्थियों से आवेदन लिए गए हैं और इनकी प्रवेश परीक्षा आगामी अगस्त महीने की 26 तारीख को रखी गई है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से किस तरह के सवाल पूछे जाएंगे इसका प्रारूप विश्वविद्यालय ने पोर्टल पर जारी कर दिया है। सभी विषयों के पाठ्यक्रम विस्तार से बताए गए हैं ताकि प्रवेश परीक्षा में किसी भी तरह की कठिनाई अभ्यर्थियों को ना हो।


नई शिक्षा नीति में एमफिल का कोर्स बंद कर दिया गया है इस कारण जो छात्र एवं फील करते थे वह भी अब पीएचडी की ओर आकर्षित हो रहे हैं। पीएचडी करने के लिए विश्वविद्यालय के पास 3371 आवेदन आए हैंए जिन्होंने अलग.अलग विषयों पर शोध कार्य किए जाने की इच्छा जताई है। इन आवेदनों की जांच की जा रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि जिन अभ्यर्थियों के आवेदनों में कुछ दस्तावेजों की त्रुटियां हैं उनमें सुधार के लिए अवसर दिया जाएगा। संबंधित यदि स्वयं आकर दस्तावेज उपलब्ध कराना चाहेंगे तो उन्हें यह भी सुविधा दी जाएगी। आवेदन में सुधार के बाद परीक्षा में शामिल होने का भी अवसर दिया जाएगा और परीक्षा पास करने वालों को वरीयता के आधार पर शोध कार्य की अनुमति दी जाएगी। सभी शोधार्थियों को 6 महीने का कोर्स करना अनिवार्य होगा और इसकी भी अलग से परीक्षा होगी। बताया जा रहा है कि करीब 500 की संख्या में शोधार्थियों का कार्य पूर्व से चल रहा है विवि ने कार्य क्षेत्र के कई जिलों के प्राध्यापकों को अपने गाइड के रूप में भी चिन्हित किया है।

इन विषयों में खाली है सीटें
पीएचडी शोध कार्य के लिए विश्वविद्यालय ने जो सूची जारी की है उसमें 1038 से खाली सीटें चिन्हित की गई है। इसके बाद भी लगातार जो खाली सीटें होती जाएंगी उनमें प्रवेश दिया जाएगा। खाली सीटों में प्रमुख रूप से हिंदी 76ए अंग्रेजी 36ए संस्कृत 2ए संगीत 3ए दर्शनशास्त्र 5, पुस्तकालय एवं सूचना में 8ए व्यवसाय प्रशासन में 5, शिक्षा में 83, गृह विज्ञान 11, विधि में 7, राजनीति शास्त्र 54ए इतिहास 63ए पुरातत्व में एकए अर्थशास्त्र में 46, भूगोल में 26, समाज शास्त्र 53, मनोविज्ञान में 5, प्राणी शास्त्र में 32, पर्यावरण जीव विज्ञान में चारए जैव प्रौद्योगिकी एकए रसायन शास्त्र 132, शारीरिक शिक्षा में 3, कंप्यूटर साइंस में 5, भू विज्ञान 9, भौतिक शास्त्र में 81, गणित में 54 सीटें खाली है।
विवि के पीएचडी नोडल अधिकारी प्रोफेसर आरएन सिंह ने बताया है कि पीएचडी में प्रवेश के लिए आए आवेदनों की जांच की जा रही है आगामी 26 अगस्त को प्रवेश परीक्षा होगी इसका पाठ्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। चयनित अभ्यर्थियों को खाली सीट संख्या के आधार पर शोध कार्य का अवसर दिया जाएगा।

29 विषयों के लिए 333 गाइड करेंगे शोधार्थियों का मार्गदर्शन
विश्वविद्यालय ने 29 विषयों के 333 गाइड चयनित किए हैंए जो शोधार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे। सभी विषयों में शोध का अवसर तभी मिलेगा जब संबंधित विषय के गाइड के पास सीटें रिक्त हो जाएंगे। पूर्व से शोध कर रहे अधिकांश विषयों के शोधार्थियों की अब तक आरडीसी नहीं हुई हैए इस कारण उन्हें पीएचडी अवार्ड नहीं मिल पा रहा है। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने कहा है कि जल्द ही तकनीकी समस्याओं को दूर करते हुए पीएचडी की डिग्री करने का कार्य किया जाएगा।

Exit mobile version