Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा में नौकरी के अवसर : सिक्योरिटी कंपनी व फ्लिपकार्ट में नौकरी के इच्छुक आज ही करे आवेदन

आज आयोजित रोजगार मेले में 18 से 40 की उम्र के इच्छुक व्यक्ति करा सकते है अपना रजिस्ट्रेशन
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा में बेरोजगार युवक और युवतियों को नौकरी का अवसर देने के लिये रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह रोजगार मेला आज सुबह 10 बजे से रीवा के रोजगार कार्यालय शिल्पी प्लाजा बी ब्लॉक द्वितीय तल में आयोजित होगा। रोजगार मेले में सिक्योरिटी कंपनी व फ्लिपकार्ट कंपनी बेरोजगारों को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी के अवसर प्रदान करेगी जिसके लिये आज ही सुबह 10 से दोपहर 2 बजे रजिस्टेशन कराया जाएगा।
दारअसल यह रोजगार मेला बेरोजगार युवक और युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये कलेक्टर मनोज पुष्प् के निर्देशन में जिला रोजगार कार्यालय एवं यशस्वी के संयोजन में 23 जुलाई दिन शनिवार को आयोजित किया गया है।

10वीं एवं 12वीं की योग्यता अनिवार्य
उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने बताया कि युवकों को रोजगार मेले में 23 जुलाई को प्रातरू 10 बजे से 2 बजे तक अपना पंजीयन कराना होगा। अभ्यर्थी कक्षा 10वीं एवं 12वीं तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर उत्तीर्ण हो। उसकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच हो। रोजगार मेले में शामिल होने के समय अपनी मूल अंकसूची की छायाप्रतिए निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रतिए आधार कार्डए वोटर आईडीए रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन एवं नवीनतम दो पासपोर्ट साइज की फोटो लेकर आयें।

8 हजार से 12 हजार तक का वेतन
उप संचालक ने बताया कि रोजगार मेले में दो कंपनियां आ रही हैं इसमें अनुसुइयां सिक्योरिटी रीवा एवं फ्लिपकार्ट रीवा द्वारा युवकों का चयन किया जायेगा। अनुसुइयां सिक्योरिटी रीवा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच आयु हो। उन्होंने बताया कि उक्त कंपनी द्वारा युवक का चयन करने पर 8 हजार रूपये वेतन एवं ईपीएफ 2184 रूपये का लाभ दिया जायेगा। फ्लिपकार्ट रीवा द्वारा आयोजित साक्षात्कार में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 35 वर्ष हो उसके पास बाइक एवं ड्रायविंग लायसेंस हो। कंपनी द्वारा चयन करने के उपरांत अभ्यर्थी को 12800 रूपये वेतन एवं उपलब्धियां दी जायेगी।

Exit mobile version