Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रेल यात्रियों के लिए मुशीबत : रीवा इतवारी रीवा सहित 20 ट्रेंने 24 से 28 जुलाई तक रहेंगी रद्द, जानिए वजह…

रेलवे ने यात्रियों को होने वाले असुविधा के लिए जताया खेद, जानिए कौन कौन ट्रेंने रहेंगी रद्द
तेज खबर 24 रीवा।
दक्षिण पूर्ण मध्य रेलवे की ओर से रेल यात्रियों के बेहद ही मुशीबत भरी खबर है। रेलवे लाइन में होने वाले कार्य के चलते 24 जुलाई से 28 जुलाई तक के लिये 20 ट्रेनों के संचालन को रद्द किया गया है।

बताया गया कि दक्षिण पूर्ण मध्य रेलवे की ओर से जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें रीवा इतवारी और इतवारी रीवा ट्रेन भी शामिल है।
जानकारी के मुताबिक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव कलमना रेलवे स्टेशन में 25 से 27 जुलाई तक नॉन इंटरलॉकिंग व ऑटो सिग्नलिंग का काम होगा, इसके चलते इस रुट की 20 ट्रेनों को 24 से 28 जुलाई तक के लिए रद्द कर दिया गया।

इसके अलावा कुछ गाड़ियां बीच में ही समाप्त कर दी जाएगी। रद्द की गई ट्रेनों में पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत रीवा से चलकर इतवारी जाने और आने वाली ट्रेन में शामिल है।

फिलहाल रेलवे ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिये खेद जताया है।

Exit mobile version