Site iconSite icon Tezkhabar24.com

उफनाते नाले में फंसी स्कूली बच्चों से भरी बस : पानी में डूबा बस का आधा हिस्सा, जाने कैसे बची बच्चों की जान…

बस में फंसे बच्चों को बचाने ग्रामीणों ने दिखाई हिम्मत, ट्रैक्टर ट्राली की मदद से बस को निकाला बाहर
तेज खबर 24 एमपी।

मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में शनिवार को एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। यहां भारी बारिश से उफनाए हुए नाले के पानी में स्कूल के चालक ने बच्चों की जान को जोखिम में डालते हुए बस पानी में उतार दिया।
घटना के दौरान बस का आधा हिस्सा देखते ही देखते पानी में डूब गया और बस के अंदर फंसे बच्चों में चीख पुकार मची रही।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंच गया जहां स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बस को टै्रक्टर से खींचकर बाहर निकाला गया है।


दरअसल यह घटना बिकलखेड़ी और धाराखेड़ी के बीच स्थित छपरी नाले में हुई। शनिवार को बारिश के कारण नाला उफान में था तभी गोविंद गांव में संचालित अपेक्स इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही बस के चालक ने लापरवाही दिखाते हुए बस को उफनाते नाले में उतार दिया। घटना के दौरान मौके पर मचे हड़कंप के बीच ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाई और ट्रैक्टर की मदद से बस को बाहर निकालकर बच्चों की जान बचाई है।


इधर घटना का वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर दिनेश जैन ने मामले को गंभीरता से लिया है। कलेक्टर ने आरटीओ, एसडीएम, शिक्षा विभाग और पुलिस को मामले में कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

Exit mobile version