Site iconSite icon Tezkhabar24.com

जुआ फड़ में पुलिस की रेड : रीवा की मनगवां बस्ती में चल रही थी फड़, 10 जुआरी गिरफ्तार…

तास के पत्तों पर लगाई जा रही थी हार जीत की बाजी, फड़ से 21 हजार की नगदी जप्त
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा में एक बार फिर पुलिस ने बस्ती के बीच चल रही जुआ फड़ में रेड मारी है। रेड के दौरान जुआ फड़ में बैठे लोग तास के पत्तों में हार जीत की बाजी लगा रहे थे। मौके से 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से कुल 21 हजार की नगदी भी बरामद की गई। यह कार्यवाही मंगलवार की रात मनगवां पुलिस ने मनगवां बस्ती में की है।


दरअसल पुलिस को बस्ती के बीच जुआ फड़ संचालित होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के बाद जुआरियों के ठिकाने में रेड करते हुए जुआ फड़ में बैठे 10 लोगों को गिरफ्तार किया। जुआ फड़ से पकडे़ गए सभी जुआरियों को गिरफ्तार कर पुलिस थाने लाई जहां उनके खिलाफ जुआ एक्ट का अपराध दर्ज किया है।


कार्यवाही के संबंध में मनगवां थाना प्रभारी जेपी पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर रेड कार्यवाही की गई है। मौके पर 10 जुआरी तास के पत्तों में हार जीत की बाजी लगाते मिले। पकड़े गए जुआरियों में मोहम्मद शहीद, राकेश साहू, साहिल खान, राजा गुप्ता, विनोद सोनी, इकबाल खान, लाल बहादुर, पिंटू और बाबू सहित अन्य शामिल है।


पुलिस ने बताया कि मनगवां बस्ती में जुआ फड़ संचालित होने की सूचना लगातार मिल रही थी। जुआरी हर दिन अपना ठिकाना बदल देते जिससे पुलिस उन तक नहीं पहुंच पा रही थी। पुलिस ने इस बार जुआरियों को पकड़ने के लिये जाल बिछाया और सटीक जानकारी मिलते ही जुआ फड़ में रेड कर जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया।

Exit mobile version