Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा में गाय से क्रूरता की हद पार : गाय को गाड़ी में बांधकर सड़क पर घसीटा, उधड़ गया गाय का शरीर…

समाजसेवी ने प्रशासन व पुलिस से की घायल गाय का उपचार कराने व क्रूरता करने वाले पर कार्यवाही की मांग
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में बेजुबानों के साथ क्रूरता किए जाने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बार तो क्रूरता की हद ही पार कर दी गई, यहां एक गाय को गाड़ी में बांधकर सड़क पर घसीटा गया और फिर उसे घायल कर छोड़ दिया गया।
सड़क पर घिसटने के कारण गाय बुरी तरह से जख्मी हो गई और उसके शरीर का चमड़ा तक उधड़ गया। फिलहाल गाय का स्थानीय वेटनरी चिकित्सक की मदद से उपचार कराया जा रहा है।


मामले में स्थानीय समाजसेवी ने पुलिस व प्रशासन से गाय के उपचार की समुचित व्यवस्था बनाने और क्रूरता करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की है। दरअसल गाय के साथ की गई क्रूरता का मामला रीवा के गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बर्रेही का है।
घटना के संबंध में स्थानीय समाजसेवी शिवानंद द्विवेदी ने बताया कि बुधवार को गांव के ही एक युवक द्वारा गाय को गाड़ी से बांधकर सड़क पर घसीटा गया और फिर उसे घायल कर युवक गायब हो गया। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने समाजसेवी को दी जिन्होंने जिला पुलिस व प्रशासन को अवगत करते हुए स्थानीय पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई।


समाजसेवी शिवानंद ने बताया कि उन्होंने गाय के साथ क्रूरता की हद पार करने वाले युवक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के साथ साथ गाय के समुचित उपचार व्यवस्था कराने की मांग की है। इस घटना में गाय का शरीर बुरी तरह से जख्मी हुई है और सड़क पर घसीटने की वजह से चमड़े तक उधड़ गए है। फिलहाल घायल गाय का उपचार स्थानीय वेटनरी डॉक्टर की मदद कराया जा रहा है।

Exit mobile version