Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा के 25 पार्षदों को लेकर बीजेपी रीवा से रवाना : बस में बैठे पार्षद को ही नहीं पता कहां जाएगी बस…

महापौर चुनाव हारने के बाद एमआईसी अध्यक्ष बनाने बीजेपी ने झोंकी ताकत…
कांग्रेस महापौर का दावा बीजेपी में शामिल 6 पार्षद उनके संपर्क में, कांग्रेस ही बनाएगी एमआईसी अध्यक्ष
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा के नगर निगम का चुनाव होने के बाद नवनिर्वाचित पार्षदों के लिये कांग्रेस और बीजेपी के बीच खींचतान मची हुई है। अब तक बीजेपी ने 7 निर्दलीय पार्षदों को अपने खेमे में शामिल कर पार्षदों की संख्या 25 कर ली और आनन फानन में कांग्रेस से अलग थलग कराए गए शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर सभी पार्षद सहित उनके परिवारों को लेकर धार्मिक स्थल ओरछा के लिए रवाना हो गई।
जानकारी के मुताबिक आज दोपहर कलेक्ट्रेट भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद बीजेपी पदाधिकारियों द्वारा नवनिर्वाचित 25 पार्षदों को लेकर सीधे चन्द्रलोक होटल पहुंचे और दोपहर का खाना खाने के बाद दो अलग अलग एसी कोच बसों से बाहर के लिए रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि कुछ पार्षदों के साथ उनका परिवार भी है जो अकेले जाने को तैयार नहीं थे ऐसे में परिवार को भी साथ ले जाना पड़ा है।


कैमरे से बचते नजर आए पार्षद
बीजेपी द्वारा पार्षदों में बस से बाहर ले जाने की खबर मिलते ही जब मीडिया चन्द्रलोक होटल पहुंची तो वहां मौजूद पार्षद मीडिया के कैमरों से बचते हुए नजर। बात करने पर बस के आंगे की सीट में बैठै नवनिर्वाचित पार्षद नंदलाल ताम्रकार ने कहा कि उन्हें यह नहीं मालूम की कहां ले जाया जा रहा है बस चलने के लिये कहा गया है। पार्षद नंदलाल ने कहा कि कहां जाना यह रास्ते में बताया जाएगा।


बीजेपी पदाधिकारी ने बताया धार्मिक टूर
इधर मीडिया के कैमरें की बढ़ती संख्या को देखते हुए बीजेपी के पदाधिकारी व निर्वाचित पार्षद व्यंकटेश पाण्डेय ने कहा कि सभी नव निर्वाचित पार्षद शपथ के बाद भगवान राम का दर्शन करने के लिये ओरछा जा रहे है। उन्होंने कहा सभी अपनी स्वेच्छा और परिवार के साथ है किसी पर किसी भी प्रकार का कोई दबाव नहीं है और यह कार्यक्रम अचानक से नहीं बल्कि पहले से तय था कि शपथ के बाद सभी भगवान राम के दर्शन को जाएंगे।


कहीं बहुमत खोने का डर तो नहीं…
इधर चर्चा है कि बीजेपी द्वारा एक साथ 25 पार्षदों को लेकर रीवा छोड़ना कहीं ना कहीं बीजेपी के अंदर एमाआईसी अध्यक्ष के लिए बहुमत खोने का डर है। राजनीत से जुडे़ लोगों की मांने तो बीजेपी ने 7 निर्दलीय पार्षदों को शामिल कर 25 पार्षदों की बहुमत तो जुटा ली है फिर भी बीजेपी को डर है कि कहीं कांग्रेस उनके पार्षदों में सेंध ना लगा दे।


कांग्रेस महापौर का दावा बोले कांग्रेस ही बनाएगी एमआईसी अध्यक्ष, 6 पार्षद उनके संपर्क में…
इधर रीवा के नवनिर्वाचित महापौर अजय मिश्रा बाबा ने बीजेपी द्वारा पार्षदों को रीवा से बाहर ले जाने की बात पर इसे बीजेपी का चरित्र बताया है। कांग्रेस महापौर ने कहा कि बीजेपी ने लोकतंत्र की हत्या करने की कसम खा ली है और इनकी आदत हो चुकी है खरीद फरोख्त करने की। अजय मिश्रा ने कहा कि रीवा में जिन बीजेपी पार्षदों को जनता ने नकारा है उनके बदले बीजेपी र्निदलीय प्रत्याशियां की खरीद फरोख्त कर रीवा से बाहर भयभीत होकर चली गई है। कांग्रेस महापौर ने दावा किया है कि एमआईसी का अध्यक्ष हमारा ही होगा, हमारे संपर्क में 6 पार्षद है जिनका तन भले ही बीजेपी के साथ है लेकिन मन कांग्रेस के साथ ही है।

Exit mobile version