Site iconSite icon Tezkhabar24.com

ओ माई गॉड, रीवा में मुक्तिधाम हो गया चोरी : भ्रष्टाचार का अजब गजब मामला…

कागजों में जिस मुक्तिधाम में कराया गया 14 लाख से अधिक का निर्माण कार्य वह मुक्तिधाम ही गायब हो गया…
तेज खबर 24 रीवा।
मध्यप्रदेश के रीवा में भ्रष्टाचार के अजब गजब मामले में प्रकाश में आते है। पूर्व में यहां लाखों की लागत से निर्माण कराई गई सड़क के चोरी का मामला प्रकाश में आया था जिसके बाद अब इंसान को मुक्ति देने वाला मुक्तिधाम ही चोरी हो गया। दरअसल मुक्तिधाम के चोरी होने की बात हम नहीं बल्कि ग्रामीण कर रहे है जिन्हांने इसकी शिकायत संभागायुक्त से की और जब इसकी जांच की गई तो जिस मुक्तिधाम में 14 लाख से भी अधिक की लागत का कागजों में निर्माण कार्य कराया गया असल में वह मुक्तिधाम उस स्थान पर है ही नहीं, मानो वह चोरी हो गया।


दरअसल यह बेहद ही चौका देने वाला मामला रीवा जिले के गंगेव जनपद पंचायत की सेंधहा पंचायत का है। स्थानीय लोगों द्वारा मुक्तिधाम निर्माण के मामले में की गई जांच की मांग पर शुक्रवार को टीम मौके पर पहुंची तो पता चला की कागजो में सेंधहा गांव में बघबिल नाम के स्थान पर वर्ष 2014.15 में 14 लाख 95 हजार की लागत से मुक्तिधाम का निर्माण कराया गया था। इसके लिए राशि भी आहरित कर ली गई है, वही बताए गए स्थान पर मुक्तिधाम का कोई भी निर्माण नहीं पाया गया है। जांच टीम ने बताया कि उक्त मुक्तिधाम नजदीकी गाव हिनौती पंचायत के गदही नामक स्थान पर बनाया गया है। जांच टीम ने कहा कि एक पंचायत का निर्माण कार्य दूसरे पंचायत में निर्माण कराना संभव नहीं है इसलिए उसकी जांच होने के बाद ही वस्तुस्थिति सामने आएगी।


दरअसल संभागायुक्त के पास सामाजिक कार्यकर्ता शिवानंद द्विवेदीए राजमणि सिंहए पुष्पराज सिंह की ओर से शिकायत की गई थी कि ग्राम पंचायत में जो कार्य कराए गए हैं उन्हें व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार है। दोषियों पर कार्रवाई करने के साथ ही जाच कराई जाए। जिसके बाद संभाग आयुक्त के निर्देश पर एक टीम जांच करने मौके पर पहुंची तो वहां मुक्तिधाम नहीं पाया गया है। टीम द्वारा पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट तैयार करने के बाद संभाग आयुक्त को सौंपी जाएगी।

Exit mobile version