Site iconSite icon Tezkhabar24.com

…जनिए पुलिस कांस्टेबल के वायरल वीडियो का सच : आखिर कांस्टेबल ने बुजुर्ग को क्यों पीटा…?

तेज खबर 24 रीवा।
सोशल मीडिया में इन दिनों जबलपुर रेलवे स्टेशन में बुजुर्ग के साथ पुलिस आरक्षक द्वारा की गई मारपीट का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियों पर लोग आरक्षक के बर्ताव को लेकर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे है। कोई आरक्षक को क्रूर बता रहा है तो कोई हैवान तो कोई वर्दी का गुण्डा लेकिन इस घटना के पीछे क्या असल सच्चाई है यह किसी ने भी जानने की कोशिश नहीं की। हांलाकि एक बुजुर्ग के प्रति आरक्षक का यह बर्ताव बेहद ही अमानवीय है और निंदनीय है और कानून इसकी इजाजत कतई नहीं देता लेकिन बात जब आरोपों की हो तो सच जानना भी बेहद ही जरुरी है।
तेज खबर 24 ने जब इस वायरल वीडियो का सच जानने के साथ साथ एक बुजुर्ग के साथ आरक्षक द्वारा की गई मारपीट का कारण जानने का प्रयास किया तो जितनी गलती आरक्षक की सामने आई उससे कहीं ज्यादा बुजुर्ग भी दोषी बताया गया लेकिन आरक्षक की गलती वीडियो के जरिए सबके सामने आ गई और दोषी सिर्फ आरक्षक को ठहरा दिया गया। तेज खबर 24 आरक्षक के बर्ताव को सही नही बल्कि गलत ही बता रहा है लेकिन उस गल्ती के पीछे छिपे कारण को भी सबके सामने लाने का प्रयास किया है।


वायरल वीडियो का घटनाक्रम
घटना है 27 जुलाई की और घटना स्थल जबलपुर रेलवे स्टेशन था। रीवा जिले के लौर थाने में पदस्थ आरक्षक अनंत शर्मा केस डायरी लेकर हाईकोर्ट गए थे। स्टेशन में उतरते ही एक बुजुर्ग से कहासुनी जिस दौरान आरक्षक ने रौद्र रुप धारण कर लिया और बुजुर्ग के साथ बड़ी ही बेरहमी से मारपीट की। आरक्षक ने बुजुर्ग को लातों से पीटा उसे प्लेटफार्म में घसीटा भी और प्लेफार्म से पटरी पर लटकाए रखा। इस पूरे घटना के दौरान प्लेटफार्म पर ही खडी दूरी टेन के यात्री ने वीडियों बना लिया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। आरक्षक का यह बर्ताव बेहद ही अमानवीय था जिसके चलते रीवा एसपी ने आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और विभागीय जांच के आदेश दे दिए।


जनिए मारपीट की सही वजह…
वायरल वीडियो मामले में जब आरक्षक से पुलिस अधिकारियों ने जवाब तलब किया तो उसने घटना की सही वजह अपने अधिकारियों को बताई लेकिन वायरल वीडियों ने आरक्षक के साथ साथ पुलिस विभाग की छवि को धूमिल किया और वह बेहद ही अमानवीय था जिसके चलते उसे निलंबित कर दिया गया। आरक्षक ने अपने थाना प्रभारी को बताया कि जब वह जबलपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचा तो वहां बुजुर्ग व्यक्ति शराब के नशे में चूर था। नशे के कारण स्टेशन परिसर में ही बुजुर्ग ने एक लड़की का हाथ पकड़कर उसके साथ जबरदस्ती की कोशिश की तभी वहां मौजूद आरक्षक ने बीच बचाव कर नशे में धुत बुजुर्ग व्यक्ति से लड़की को बचाया, जो वहां से चली गई लेकिन बुजुर्ग व्यक्ति लड़की को बचाने पर उल्टा आरक्षक पर ही भड़क पड़ा और उसके साथ मारपीट करने पर उतारु हो गया। काफी समझाइस के बाद भी जब बजुर्ग नहीं माना तो आरक्षक ने उसे पीटना शुरु कर दिया जिस दौरान यह वीडियो बनकर सोशल मीडिया में वायरल हो गया। हांलाकि इस घटना में आरक्षक ने एक लड़की को बचाकर बहादुरी का भी काम किया है लेकिन आरक्षक का यह बर्ताव अमानवीय है जिसे लेकर लोग आक्रोश व्यक्त कर रहे है। फिलहाल इस पूरे मामले में रीवा एसपी नवनीत भसीन ने आरक्षक को वीडियो के आधार पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर जांच के आदेश दे दिए है।

Exit mobile version