बाइक से किया बदमाशों ने पीछा, घाट पहुंचते ही ओव्हरटेक कर रोका फिर वारदात को अंजाम देकर हो गए फरार
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा के तराई अंचल में स्थित बरदहा घाटी में एक बार फिर बदमाशों ने दहशत का महौल व्याप्त कर दिया है।
बदमाशों ने घाट से गुजर रहे राहगीर युवक पर हमलाकर उसे लहूलुहान कर दिया और उसकी बाइक सहित मोबाइल व पैसा लूट कर फरार हो गए। घायल ने दूसरे राहगीरों से मदद से पुलिस को सूचना दी, जहां पहुंची पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कराई लेकिन तब तक बदमाश निकल चुके थे। फिलहाल पुलिस ने बदमाशों के हमले से घायल युवक को उपचार के लिये अस्पताल में दाखिल कराया है और बदमाशों की तलाश कर रही है।
दरअसल लूट की यह घटना शनिवार की शाम रीवा के सिरमौर थाना क्षेत्र स्थित बरदहा घाटी की है। जानकारी के मुताबिक सिरमौर निवासी आनंद मिश्रा शनिवार की शाम बाइक में सवार होकर किसी काम से जा रहा था। पीड़ित युवक जैसे ही बरदहा घाट पर पहुंचा तभी पीछे से आए बदमाशों ने ओव्हरटेक कर उसे रोक लिया और अचानक से मारपीट करते हुए किसी हथियार से उसके सिर पर वार कर दिया जिससे युवक लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। महज चंद मिनटों के भीतर बदमाश युवक को घायल करने के बाद उसकी बाइक सहित जेब में रखा मोबाइल व कुछ नगदी रुपए लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद सड़क के किनारे लहूलुहान हालत में पड़े युवक ने घाटी से गुजर रहे राहगीरों से मदद मांगी और फोन के जरिए पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल से घटना की जानकारी जुटाई और आसपास के इलाके में नाकेंबदी भी कराई लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और बदमाश पुलिस की पकड़ से काफी दूर निकल चुके थे।
पीछा कर दिया वारदात को अंजाम
पुलिस का मानना है कि बदमाशों ने लूट की इस वारदात को योजना के अनुसार पीछा कर अंजाम दिया है। माना जा रहा है कि बदमाशों ने सिरमौर से ही युवक का पीछा किया और सूनसान जगह का इंतजार करते हुये जैसे ही बरदहा घाटी पुहंचे तभी युवक को ओव्हरटेक कर रोक लिया और उस पर हमला करते हुए लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस को आशंका है कि वारदात में किसी गिरोह का हाथ है।
दो दिन के भीतर दूसरी बड़ी वारदात
गौरतलब है कि जिले में दो दिन के भीतर लूट की यह दूसरी बड़ी वारदात है। इसके पहले बदमाशों ने शनिवार को मऊगंज में एक आंगबाड़ी कार्यकर्ता के साथ कट्टे की नोक पर लूट की थी। बदमाशों ने पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को जीप में बैठाया और फिर चलती हुई जीप में उसके साथ मारपीट कर लूट की। शुक्रवार को मऊगंज में हुई लूट में शामिल बदमाशों का पुलिस अब तक सुराग भी नहीं जुटा पाई थी कि शनिवार को बदमाशों ने सिरमौर में दूसरी वारदात को अंजाम देकर पुलिस की परेशानी बढ़ा दी है।