Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा, ASI का पुत्र ब्राउन सुगर के साथ गिरफ्तार : जेब में ब्राउन सुगर की पुड़िया लेकर बिक्री की फिराक में था युवक

खुद नशे का एडिक्ट है युवक, अपने साथ साथ दूसरों को भी उपलब्ध कराता था नशे का सामान
तेज खबर 24 रीवा।
मध्यप्रदेश का रीवा जिला मेडिकल नशे का हब माना जाता है जहां हर तरह के नशे का सेवन करने वाले लोग पाए जाते है। हांलाकि नशे के खिलाफ सबसे अधिक कार्यवाहियां भी रीवा पुलिस के नाम है दर्ज है बावजूद इसके नशे का चलन यहां बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल रीवा पुलिस ने शनिवार को एक हाईप्रोफाइल नशे के कारोबार का भंडाफोड़ किया है जो बेहद ही मंहगा नशा माना जाता है। पुलिस ने ब्राउन सुगर के साथ एक युवक को पकड़ा है जिसके पास से ब्राउन सुगर की पुड़िया मिली है और वह इस पुड़िया को बिक्री करने की फिराक में घूम रहा था।


पुलिस की इस कार्यवाही में खास बात यह है कि पकड़ा गया युवक पुलिस विभाग में ही पदस्थ एएसआई यानी सहायक उपनिरीक्षक का पुत्र है। पुलिस की मांने तो युवक की तलाश काफी दिनों से थी जिस पर पुलिस लगातार नजर भी बनाए हुए थी। शनिवार को युवक जैसे ही ब्राउन सुगर लेकर पहुंचा तो पुलिस ने उसकी संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए उसे धर लिया और तलाशी के दौरान उसकी जेब से ब्राउन सुगर की पुड़िया बरामद कर ली। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए युवक की पहचान ऋषि सिंह के रुप में की है जो पुलिस लाइन में रहने वाले एएसआई का पुत्र बताया गया है।
दरअसल यह कार्यवाही रीवा एसपी नवनीत भसीन के निर्देश पर सिविल लाइन थाना प्रभारी हितेन्द्रनाथ शर्मा ने अपनी हमराह टीम के साथ मिलकर की है। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उससे इस हाईप्रोफाइल नशे के कारोबार के संबंध में पूंछतांछ कर रही है।


50 हजार की एक पुड़िया
बताते है कि ब्राउन सुगर का नशा बेहद ही हाईप्रोफाइल माना जाता है जो काफी मंहगा भी होता है और इसे खरीद पाना हर किसी के लिये संभव नहीं होता है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए युवक के पास से 11 ग्राम वजनी ब्राउन सुगर की पुड़िया मिली है जिसकी अनुमानित कीमत तकरीबन 50 हजार रुपए आंकी गई है।


खुद नशे का एडिक्ट है युवक
पुलिस की मांने पकड़ा गया युवक खुद ब्राउन सुगर का नशा करता है और वह पूरी तरह से एडिक्ट है। बताया जाता है कि युवक के नशे की लत को छुड़ाने के लिये परिजनों द्वारा उसका उपचार दिल्ली में कराया गया जहां से वापस आने के बाद युवक फिर इस कारोबार में उतर आया और खुद नशे का सेवन करने के साथ साथ दूसरों को भी उपलब्ध कराता था।


सप्लायरों के नाम आए सामने
रीवा शहर में ब्राउन सुगर जैसे हाईप्रोफाइल नशे का कारोबार करने वालों के संबंध में की गई पूछताछ के दौरान कुछ सप्लायरों के नाम सामने आए है। पुलिस सप्लायरों के संबंध में जानकारी जुटा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफतार भी कर सकती है। बताया जाता हे कि सप्लायर बडे बडे घरों के युवाओं को अपना शिकार बनाकर उन्हें पहले तो नशे की लत लगाते है फिर उन्हें नशे का सामान खरीदने पर मजबूर करते है। फिलहाल पुलिस जल्द ही इन सप्लायरों को बेनकाब कर सकती है।

Exit mobile version