Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी : रीवा से उदयपुर वंदे मातरम् ट्रेन शुरु, जानिए समय सारणी…

केन्द्रीय रेल मंत्री ने किया वर्चुअली शुभारंभ, रीवा सांसद ने हरी झण्डी दिखाकर ट्रेन को किया रवाना…
तेज खबर 24 रीवा।
रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी है कि रीवा रेलवे स्टेशन से प्रस्तावित दो वंदे मातरम् ट्रेनों में से एक का संचालक आज से शुरु कर दिया गया है। आज से संचालित हुई ट्रेन का शुभारंभ रीवा केन्द्रीय रेल मंत्री ने वर्चुअली किया जिस दौरान रीवा से सांसद जनार्दन मिश्रा सहित पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है।
बता दें कि रेलवे की ओर इस इस ट्रेन की जो समय सारणी तय की गई है उसके मुताबिक गाड़ी संख्या 02181 रीवा स्टेशन से प्रत्येक रविवार रात 8 बजकर 55 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 2 बजकर 20 बजे उदयपुर सिटी स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 02182 उदयपुर सिटी से प्रत्येक सोमवार शाम 5 बजकर 30 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 10 बजकर 35 बजे रीवा स्टेशन पर आयेगी।


19 स्टेशनों में होगा ट्रेन का ठहराव…
रेलवे के मुताबिक इस ट्रेन का ठहराव सतना, मैहर, कटनी के अलावा सागर, बीना, अशोकनगर, गुना, बूंदी, चंदेरिया, भावली जंक्शन, राणा प्रताप नगर सहित 19 स्टेशन में दिया गया है। बता दे कि रीवा स्टेशन से दूसरी वंदे मातरम् ट्रेन का संचालन रीवा से रानी कमलापति स्टेशन भोपाल के बीच होने की खबर है। हालांकि इस ट्रेन के संबंध में अभी समय सारिणी का निर्धारण नहीं हुआ है। फिलहाल दो प्रस्तावित ट्रेनों में से एक ट्रेन का संचालन आज से शुरु कर दिया गया है जिसका शुभारंभ केन्द्रीय रेल मंत्री ने वर्चुअली किया जिस दौरान रीवा रेलवे स्टेशन से सांसद जनार्दन मिश्रा सहित पूर्व मंत्री व रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ला ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है।


गौरतलब है कि कोरोनाकाल से उबरने के बाद अब रीवा रेलवे स्टेशन में यात्री ट्रेनों की संख्या बढऩे लगी है। अभी दो महीने पहले ही रेल प्रशासन ने रीवा स्टेशन से मुम्बई के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाना प्रारम्भ किया है। रीवा से उधना सूरत के लिए भी साप्ताहिक ट्रेन चल रही है। अब रीवा स्टेशन से दो और वंदे मातरम ट्रेन चलना प्रस्तावित किया था जिनमें से एक का संचालन आज शुरु कर दिया गया है।


रीवा से 12 यात्री ट्रेनो का संचालन
रीवा से उदयपुर के लिये शुरु हुई ट्रेन के बाद अब रीवा से चलने वाली ट्रेनों की संख्या में इजाफा हुआ है। वर्तमान मे नियमित व साप्ताहिक मिलाकर ग्यारह यात्री ट्रेन रीवा स्टेशन से चल रही थी। इनमें नियमित रेवांचल, आनंद विहार, शटल, इंटरसिटी, बिलासपुर ट्रेन शामिल हैं। इसके अलावा इंदौर.रीवा, नागपुर.रीवा, राजकोट, केवडिय़ा, उधना सूरत, भोपाल व मुम्बई के लिए साप्ताहिक ट्रेन भी चल रही हैं और अब वंदेमातरम ट्रेन चलने के बाद यह संख्या 12 पहुंच गई है।

Exit mobile version