Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा, मोबाइल रेडिएशन से 11 हजार केव्ही लाइन में झुलसी युवती : घर की छत पर बात करते समय हुआ हादसा

नवनिर्वाचित पार्षद की पुत्री हुई हादसे का शिकार, मौके पर मौजूद विधायक ने युवती को पहुंचाया अस्पताल
तेज खबर 24 रीवा।
मोबाइल रेडिएशन के कारण 11 हजार वॉट की विद्युत लाइन के संपर्क में आई 19 साल की युवती की करंट में झुलसने से मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब युवती एक मकान की छत पर मोबाइल पर बात कर रही थी तभी मोबाइल रेडिएशन के कारण वहां से गुजरी विद्युत लाइन के संपर्क में आ गई। डॉक्टरों की मांने तो युवती का शरीर करंट के कारण 60 फीसदी जल गया था। युवती का प्राथमिक उपचार कर रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई।


हादसा रीवा के हनुमना स्थित वार्ड 7 का है जहां हनुमना नगर के वार्ड 4 के नवनिर्वाचित पार्षद व पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रमेश जयसवाल की पुत्री हादसे का शिकार हुई है। घटना के दौरान मौके पर मौजूद मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने युवती की हालत को देखते हुए उसे अपने ही वाहन से अस्पताल पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शियों की मांने तो हादसा मोबाइल रेडिएशन के कारण हुआ जिसके चलते युवती विद्युत लाइन की चपेट में आई है।

जानकारी के मुताबिक हनुमना नगर के वार्ड क्रमांक 4 निवासी रमेश जयसवाल की 19 वर्षीय पुत्री रुपा जयसवाल रविवार को अपनी सहेली के घर गई थी। रुपा जब सहेली के घर की छत पर फोन से बात कर रही थी तभी छत के उपर से गुजरी 11 हजार वॉट की विद्युत लाइन की चपेट में आ गई। घटना के दौरान शोर शराबे की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई इसी बीच पास में ही मौजूद मऊगंज विधायक भी जा पहुंचे और युवती की हालत को देखते हुए आनन फानन में हनुमना के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहां से चिकित्सकों ने युवती की हालत को देखते हुए रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया जहां उसकी मौत हो गई।

Exit mobile version