Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा नगर निगम अध्यक्ष की कुर्सी पर बीजेपी का कब्जा : बीजेपी को 26 तो कांग्रेस को मिले 19 वोट….

बीजेपी से व्यंकटेश पाण्डेय को मिली जीत, कलेक्ट्रेट परिसर में कार्यकर्ताओं ने किया खुशी का इजहार,
1 महापौर व 44 पार्षदों ने किया वोट, निर्दलीय प्रत्याशी ने नहीं दिया वोट…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा नगर निगम में महापौर के चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत के बाद नगर परिषद अध्यक्ष के लिये चल रही रेस अब समाप्त हो चुकी है। आज परिषद अध्यक्ष पद के लिये कराए गए निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान बीजेपी ने अपनी जीत सुनिश्चित कर ली है। बीजेपी के ओर से उम्मीदवार बनाए गए व्यंकटेश पाण्डेय 26 पार्षदों का मत पाकर नगर निगम के नए परिषद अध्यक्ष के रुप में चुने गए है जबकि कांग्रेस को सिर्फ 19 मतों से ही संतोष करना पड़ा है।


बता दें कि रीवा नगर निगम के परिषद अध्यक्ष की निर्वाचन प्रक्रिया आज कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित कराई गई है। ं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नवनिर्वाचित पार्षदों को कलेक्ट्रेट में प्रवेश दिया गया और पार्षदों की वोटिंग के आधार पर भाजपा के व्यंकटेश पाण्डेय को नया परिषद अध्यक्ष चुन लिया गया है।


जानकारी के मुताबिक नगर निगम के कुल 45 वार्ड पार्षदों में 44 लोगों ने ही अपने मत का प्रयोग किया है, जबकि 1 वोट महापौर की ओर से डाला गया। कुल 45 वोटों में से 26 वोट बीजेपी उम्मीदवार व्यंकटेश पाण्डेय मिले जबकि कांग्रेस उम्मीदवार नजमा बेगम को सिर्फ 19 मत ही मिले है जबकि एक निर्दलीय पार्षद नम्रता सिंह ने अध्यक्ष चुनने से इंकार कर दिया।

माना जा रहा है कि कांग्रेस की ओर से क्रांस वोटिंग की गई है चूंकि 25 पार्षदों को लेकर बीजेपी पहले से ही दावे कर रही थी जबकि 1 एक्ट्रा वोट कांग्रेस की ओर से प्राप्त कर बीजेपी ने 26 मत हासिल कर लिए है। सम्पन्न हुए चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के जीतते ही कलेक्ट्रेट परिसर में भाजपा कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे और जमकर नारेबाजी की है। फिलहाल इस वक्त कलेक्टेट परिसर में बीजेपी कार्यकर्ता खुशी का इजहार कर रहे है, तो वहीं कांग्रेस में निराशा देखने को मिल रही है।

Exit mobile version