Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा में मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी : 25 लोग हुए घायल, 6 की हालत गंभीर

धान का रोपा लगाने जा रहे थे सभी मजदूर, गंभीर रुप से घायलों को रीवा किया गया रेफर
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में आज एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा हुआ है, यहां मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली अचानक से पलट गई। हादसे के दौरान ट्रैक्टर ट्राली में सवार तकरीबन 25 लोग घायल हुए है जिनमें से आधा दर्जन की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल स्थानीय ग्रामीणों की मदद से ट्राली में दबे हुए लोगों को राहत व बचाव कार्य कर बाहर निकाला गया और पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है।


हादसा रीवा के पनवार थाना क्षेत्र में हुआ जहां से सभी मजदूर ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर धान का रोपा लगाने जा रहे थे। हादसे में घायल हुए लोगों में पुरुष व महिलाओं समेत बच्चे भी शामिल है। फिलहाल गंभीर रुप से घायल हुए लोगों को रीवा रेफर कर दिया गया है जबकि अन्य का उपचार जवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ही कराया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार की आज सुबह तकरीबन 11 बजे पनवार थाना क्षेत्र के ग्रामीण धान की रोपाई के लिये ट्रैक्टर में सवार होकर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियां की मांने तो टै्रक्टर ट्राली में लगभग 30 लोग सवार थे। टै्रक्टर जैसे ही कोटवा अंसरा रोड पर पहुंचा तभी अचानक आए मोड़ में अनियंत्रित होकर पलट गया।


हादसे के दौरान ट्रैक्टर में सवार लोगों के बीच मची चीख पुकार सुन आसपास के लोग जा पहुंचे और राहत व बचाव कार्य करते हुए पुलिस को भी सूचना दी। मौके पर पहुंची पनवार थाना पुलिस ने घायलों को आनन फानन में खुद के वाहन सहित एम्बुलेंस की मदद से जवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया है। स्थानीय लोगों की मांने तो हादसे में लगभग 25 लोग घायल हुए है जिनमें से आधा दर्जन घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। स्वास्थ्य केन्द्र में गंभीर रुप से घायल हुए लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद रीवा रेफर किया गया है।
हांलाकि यह हादसा कैसे हुआ यह स्पष्ट नहीं हो सका है, पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त कर लिया है और हादसे की सही वजह जानने मामले की जांच शुरु कर दी है। प्रथम दृष्टया हादसा चालक की लापरवाही से होना प्रतीत हो रहा है।

Exit mobile version