Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा, अपहरण से सनसनी : घर के बाहर टहल रहे युवक का अपहरण, बदमाशों ने मांगी 4 लाख की फिरौती

नाकेबंदी तोडकर भाग बदमाश, 1 किलोमीटर तक पुलिस ने पीछा कर 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, अपहृत बरामद
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा जिले के लालगांव में एक युवक का अपहरण कर फिरौती मांगे जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। बदमाशों ने घर के बाहर टहल रहे युवक का अपहरण किया और फिर परिजनों को मोबाइल फोन में मैसेज कर 4 लाख लाख की फिरौती मांगी।


सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने नाकेबंदी की और देर रात भाग रहे बदमाशों का पीछा करते हुये आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के चंगुल से अपहृत किये गए युवक को बरामद कर लिया है।
दरअसल घटना जिले के गढ़ थाना क्षेत्र स्थित लालगांव चौकी के सोनवार्षा गांव की है। जानकारी के मुताबिक ग्राम सोनवर्षा निवासी शिवकुमार शर्मा सोमवार की रात खाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रहे थे, तभी रात तकरीबन 10.30 बजे मोहन पाण्डेय उर्फ विवेक नाम का शख्स अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और शिवकुमार को जरुरी बात करने के लिये बुलाने लगा। शिवकुमार ने जब बात करने से मना किया तो आरोपियों ने जबरन उसे अपनी कार में बैठा लिया और अपने साथ ले गए।


घटना के दौरान शोर शराबा सुनकर परिजन जब तक घर के बाहर निकलते तब तक आरोपी युवक को अपने साथ लेकर फरार हो चुके थे। सूचना मिलते ही पुलिस इलाके के संभावित ठिकानों में दबिश देकर आरोपियों को तलाश कर रही थी तभी घटना के महज आधे घंटे बाद ही युवक के परिजनों के मोबाइल में आरोपियों का मैसेज आया जिसमें 4 लाख की फिरौती मांगी गई थी।


युवक के अपहरण और फिरौती की मांग पर एसपी ने बदमाशों की तलाश तेज कर दी और इलाके के सभी मार्गो में नाकेबंदी कराई। बैकुण्ठपुर पुलिस जब ग्राम माड़ौ के समीप नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी एक संदिग्ध कार दिखी जो पुलिस को देखते ही नाकेबंदी तोड़कर भागने लगे। पुलिस ने तकरीबन 1 किलोमीटर तक कार का पीछा किया और ओव्हरटेक कर कार को रोका जिस दौरान कार में सवार 5 आरोपियों को हिरासत में लेकर अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर लिया।


पुलिस ने अपहरण के मामले में जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें नारायण मिश्रा निवासी मोराई थाना विश्वविद्यालय, विवेक पाण्डेय निवासी सरई थाना गढ़, मनीष साकेत निवासी रौसर चोरहटा, रीतेश गौतम निवासी माला थाना गढ़, जितेन्द्र मिश्रा निवासी अनंतपुर शमिल है। बताया गया कि इस पूरे मामले में लालगांव चौकी प्रभारी संजीव शर्मा, बैकुण्ठपुर थाना राजकुमार मिश्रा व उनकी टीम सहित सायबर सेल प्रभारी वीरेन्द्र पटेल व सायबर टीम की अहम भूमिका रही है।

Exit mobile version