पहलगाम में चढ़ाई चढ़ने के दौरान पड़ा दिल का दौरा, मेडिकल कैंप में युवक ने तोड़ा दम
तेज खबर 24 रीवा।
दुनियाभर में मशहूर बाबा बर्फानी के दर पर दर्शन करने गए रीवा के युवक की मौत हो गई। युवक ने भगवान के दर पर पहुंचने से पहले पैदल यात्रा के दौरान दम तोड़ दिया। युवक इस यात्रा में अपने दोस्तों के साथ गया था जिसके मौत की खबर दोस्तों ने परिजनों को दी है।
दरअसल रीवा से अमरनाथ यात्रा पर गए युवक की पहलगाम में पैदल चढ़ाई चढ़ने के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई है। बताया गया कि युवक रीवा जिले के बैकुण्ठपुर थाना क्षेत्र हटवा गांव का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक हटवा निवासी विकाश पाण्डेय अपने 4 दोस्तों के साथ अमरनाथ यात्रा पर गए थे। पहलगाम पहुंचने के बाद भी सभी यात्री पिस्सू टॉप पर चढ़ाई चढ़ रहे थे तभी युवक की अचानक से तबियत बिगड़ गई। युवक के साथ मौजूद दोस्तों ने आनन फानन में उसे मेडिकल कैंप पहुंचाया जहां उपचार के दौरान मौत हो गई।
दोस्तों ने युवक के मौत की सूचना परिजनों को फोन के माध्यम से दी है। हांलाकि अभी तक परिजनों को शव लाने के संबंध में किसी भी प्रकार की सूचना नहीं दी गई है।