Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा न्यूज : इंस्टाग्राम में युवक ने शेयर किया पिस्टल व कट्टे के साथ वीडियो, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोशल साइड्स पर पुलिस की पैनी नजर फिर भी वीडियो डालने वाले नहीं आ रहे बाज…
तेज खबर 24 रीवा।
अवैध हथियारों के साथ सोशल मीडिया की साइड पर वीडियो शेयर करना एक युवक को मंहगा पड़ गया। वीडियो को देखते ही पुलिस अधिकारियों ने युवक की गिरफ्तारी का फरमान जारी कर दिया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर हथियारों के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है। यह वीडियो एक युवक ने अपनी इंस्टाग्राम अईडी में शेयर की थी, जिसमे युवक कभी पिस्टत लेकर चलता नजर आ रहा है तो कभी कट्टे को लोड कर रहा है। दरअसल वीडियो वायरल करने वाला युवक नईगढ़ी थाना क्षेत्र का है जिसके गिरफ्तारी का निर्देश मिलते ही थाना प्रभारी मिथलेश यादव नें गिरफ्तार कर लिया और अब युवक से वीडियो में नजर आने वाले हथियारों के संबंध में पूछताछ कर बरामद करने का प्रयास कर रही है।


नईगढ़ी थाना प्रभारी मिथिलेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिनों पूर्व नईगढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम पहिलपार निवासी धीरेंद्र द्विवेदी नाम के युवक द्वारा सोशल साइट के इंस्टाग्राम में कुछ वीडियो पोस्ट किए गए थे, जिसमें वह कट्टे को लोड करते और पिस्टल को लहराते नजर आ रहा था। सोशल मीडिया में शेयर हुआ यह वीडियो वायरल होते ही पुलिस अधिकारियों तक जा पहुंचा जिन्होंने युवक की गिरफ्तारी के निर्देश दिए जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए युवक से हथियारों के संबंध में पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद जप्ती की कार्रवाई कर उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।


बता दें इन दिनों सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफार्म में युवकों द्वारा हथियारों का प्रदर्शन करने और मारपीट किए जाने के वीडियो वायरल किए जा रहे हैं। पुलिस इस तरह के वीडियो और आपत्तिजनक पोस्ट पर लगातार नजर रखते हुए कार्यवाही भी कर रही है बावजूद इसके लोग हैं कि ऐसा करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

Exit mobile version