Site iconSite icon Tezkhabar24.com

केबीसी की हॉट सीट पर नजर आएंगी विंध्य की डिप्टी कलेक्टर संपदा सर्राफ…

11 अगस्त को प्रसारित होगा कार्यक्रम, बॉलीवुड के महानायक के साथ नजर आएगी डिप्टी कलेक्टर
तेज खबर 24 सिंगरौली।
मध्यप्रदेश के विंध्य क्षेत्र स्थित सिंगरौली जिले की डिप्टी कलेक्टर देश के सबसे बड़े और लोकप्रिय रिएलटी शो कौन बनेगा करोड़पति का हिस्सा बनने जा रही है। हालाकि इस शो की रिकॉर्डिग पूरी हो चुकी है लेकिन यह शो 11 अगस्त को प्रसारित होगा जिसमें विंध्य की डिप्टी कलेक्टर बालीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ केबीसी की हॉट शीट पर नजर आएगी।
दरअसल सिंगरौली की डिप्टी कलेक्टर संपदा सर्राफ का चयन केबीसी के लिए हुआ था। पंजीयन होने के बाद संपदा को ऑडिशन के लिए भोपाल बुलाया गया और ऑडिशन में सफल होने के बाद मुंबई आमंत्रित किया गया।
मुम्बई में बनाए गए केबीसी के स्टूडियो में आगामी दिनों में प्रसारित होने वाले एपिसोड की रिकार्डिंग हुई जिस दौरान संपदा ने फिल्मी दुनिया के महानायक अमिताभ बच्चन के द्वारा पूंछे गए सवालों का जवाब दिया। संपदा ने इस प्रतियोगी कार्यक्रम में पूंछे जाने वाले सवालों का जवाब देकर लाखों रुपए भी जीते लेकिन जीती गई राशि का खुलाशा नहीं किया गया चूंकि इस खेल के शार्ता के मुताबिक कार्यक्रम प्रसारित होने तक ईनाम की राशि नहीं बताई जा सकती है।


आसान नहीं हॉट सीट तक पहुंचने की राह
मुम्बई से वापस सिंगरौली लौटी संपदा सर्राफ ने बताया कि केबीसी जिस तरह से टीबी में असान नजर आता है उतना असान है नहीं। उन्होंने बताया कि इस खेल में हिस्सा लेने के लिए एक से बढ़कर एक होनहार प्रतिभागियों की कमीं नहीं रहती है जिनमें से कुछ ही टैलेंटेड प्रतिभागी इस खेल का हिस्सा बन पाते है। उन्होंने कहा कि यहां पहुंचने की राह आसान तो नहीं थी लेकिन जब खुद पर आत्मविश्वास हो तो कठिन राह भी असान हो जाती है।


किसी सपने से कम नहीं था महानायक से मिलना
फिल्मी जगत् में सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन से मिलना और उनके साथ बैठना, बातें करना डिप्टी कलेक्टर संपदा के लिए किसी सपने से कम नहीं था। वैसे तो लोग अमिताभ बच्चन की एक झलक पाने के लिये उनके बंगले के पास खडे़ रहते है लेकिन संपदा ने अमिताभ से मिलने का जो सपना देखा था वह उन्होंने अपने टैलेंट की वजह से पूरा कर लिया। संपदा ने कहा कि अमिताभ जी बेहद ही सहज और सरल स्वभाव के है जिन्होंने खेल के दौरान उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि सदी के महानायक से मिलना उनके लिए किसी बड़ी उपलब्धी से कम नहीं है।

Exit mobile version