Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा, महिला पार्षद ने चस्पा किये निगम के लापता अधिकारियों के पोस्टर, पार्षद ने अधिकारियों को बताया लापता…

लोगों की समस्याएं लेकर अधिकारियों की तलाश में कार्यालय के चक्कर काट रही नवनिर्वाचित पार्षद
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर की सरकार बदल गई, नगर निगम के महापौर बदल गए यहां तक की कई वार्डो के पार्षद बदल गए लेकिन कोई नहीं बदला तो वह है नगर के अधिकारी व कर्मचारियों का रवैया। अपने पुराने ढर्रे पर ही चल रहे नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारियों के रवैये से आमजन को आज भी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। अब तो हालत यह हो गई कि नवनिर्वाचित पार्षद तक को अधिकारियों की तलाश में भटना पड़ रहा और अधिकारियों के लापता होने के पोस्टर तक दीवारों में चस्पा होने लगे है।


दरअसल यह ताजा मामला नगर निगम के जोन क्रमांक 4 और वार्ड क्रमांक 40 का है। यहां की नवनिर्वाचित पार्षद नीलू कटारिया ने बताया कि आज वह अपने वार्ड वासियों के साथ नगर निगम के जोन क्रमांक 4 में आई थी। उन्होंने बताया कि जब से वह पार्षद निर्वाचित हुई हैं तब से वह लगातार जोन क्रमांक 4 के अधिकारियों और कर्मचारियों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है और वार्ड में जो समस्याएं हैं उसके निराकरण के लिए प्रयास कर रही हैं। लेकिन जोन क्रमांक 4 में पदस्थ अधिकारी और कर्मचारी अब तक उनको मिले ही नहीं।

पार्षद नीलू कटारिया ने बताया कि वार्ड क्रमांक 40 में राशन कार्ड, आवास योजना सहित साफ सफाई की व्यवस्था के संबंध में जोन क्रमांक 4 में पदस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों से चर्चा करने वह आज वार्ड वासियों के साथ जोन कार्यालय पहुंची जहां सभी नदारद मिले। कई दिनों से जोन कार्यालय का चक्कर काटने के बाद आज भी जब अधिकारी व कर्मचारी नदारदत मिले तो पार्षद ने उनकी तलाश में पोस्टर चस्पा कर दिया जिसमें अधिकारियों के लापता होने का उल्लेख हैं। उन्होंने कहा कि जो व्यवस्था बनाई गई उस व्यवस्था को कायम रखना होगा और कार्यालय में बैठकर अधिकारियों व कर्मचारियों को आमजन की समस्याएं सुननी होगी और अगर यह व्यवस्था नहीं सुधरी तो वह कोई बड़ा कदम उठाने को मजबूर होगी।

Exit mobile version