Site iconSite icon Tezkhabar24.com

कर्ज चुकाने का खौफनाख षड़यंत्र : पति ने 35 लाख का कराया पत्नी का बीमा फिर 5 लाख की सुपारी देकर करादी हत्या…

फिल्मी कहानी की तर्ज पर बनाई थी पत्नी के हत्या की योजना, मौसेर भाई समेत 4 पर लगाया हत्या का आरोप
तेज खबर 24 एमपी।
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में कर्ज से परेशान एक पति ने अपनी पत्नी के कत्ल का ऐसा खौफनाक षड़यंत्र रचा जिसने जानकर पुलिस भी हैरान रह गई। आरोपी पति ने पहले पत्नी का 35 लाख का बीमा कराया जिसके बाद 5 लाख में सुपारी देकर उसकी हत्या करा दी। आरोपी ने अपनी इस सोची समझी साजिश में पत्नी के कत्ल का आरोप अपने ही मौसेरे भाई सहित 4 लोगों पर मढ़ दिया लेकिन जब पुलिस ने इस मामले की बारीकी से जांच की तो आरोपी का दांव उल्टा पड़ गया और वह अपने ही बुने गए जाल में फंसकर कातिल साबित हो गया। फिलहाल पुलिस ने इस कत्ल की चौका देने वाला खुलाशा कर दिया है। मामला राजगढ़ के कुरावर थाना क्षेत्र स्थित माना जोड़ का है।
दरअसल 26 जून को पूजा मीणा नाम के महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में की गई जांच के बाद हत्यारा कोई और नहीं महिला का पति बद्री प्रसाद मीणा ही निकला। पुलिस ने अपने खुलाशे में बताया कि आरोपी पर कई लाख का कर्ज था और कर्ज चुकाने के लिए उसने सोची समझी साजिश रची। आरोपी ने पत्नी का 35 लाख का बीमा कराया और बीमा की राशि को हड़पने के लिये 5 लाख में पत्नी के हत्या की सुपारी देकर उसे गोली मरवा दी।

झूठी कहानी बताकर 4 बेगुनाहों पर लगाया आरोप
पत्नी के कत्ल के बाद षड़यंत्रकारी पति ने 4 ऐसे लोगों पर हत्या कर आरोप लगा दिया जिनका इस कत्ल से कोई लेना देना ही नहीं था। पुलिस ने पहले तो हत्या का मामला दर्ज कर लिया और जब तफ्तीश शुरु की तो परत दर परत खुलाशा होने लगा। पुलिस ने संदेहियों के मोबाइल फोन लोकेशन सहित कॉल डिटेल निकाली तो कोई भी संदिग्ध बात सामने नहीं आई जिसके बाद पुलिस ने पति के मोबाइल को खंगाला तो कुछ लोगों से एक ही दिन में कई बार कॉल करने की बात सामने आई और जब पुलिस ने पूंछताछ की तो सारा सच सामने आ गया।

फिल्मी स्टोरी की तरह बनाई थी कत्ल की योजना
आरोपी पति ने पत्नी के कत्ल की योजना फिल्मी स्टोरी की तर्ज पर बनाई थी। योजना के मुताबिक घटना दिनांक को आरोपी पत्नी को घुमाने के बहाने बाइक पर बैठाकर ले गया जिसे पूर्व से निर्धारित सूनसान स्थान पर बाइक खराब का नाटक कर रुकना था। आरोपी ने ऐसा ही किया उसने सूनसान जगह पर बाइक खराब होने का नाटक करते हुए पत्नी को सड़क के किनारे बैठा दिया और खुद बाइक बनाने का नाटक करने लगा इसी बीच वहां पहले से छिपे सुपारी किलर ने पत्नी को गोली मार दी। इतना ही नहीं आरोपी ने झूठी कहानी बनाने के लिये खुद को भी चोटे पहुंचवाई और शरीर पर डंडे मारने के निशान बनवाए और फिर अपने ही मौसेरे भाई सहित 4 पर हत्या का झूठा का आरोप मढ़ डाला।

Exit mobile version