अर्धनग्न हालत में थी लाश, शरीर पर मिले चोट के निशान, पुलिस व एफएसएल टीम ने किया निरीक्षण
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में एक सरकारी स्कूल में बनी किचन के भीतर 50 साल के व्यक्ति की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। मृतक के शरीर व सिर पर चोंट के निशान है और शरीर से कपड़े भी गायब मिले है। पृथम द्रष्टया मामला हत्या का ही प्रतीत हो रहा है और आशंका जताई जा रही है कि स्कूल परिसर में ही हत्या के बाद लाश को छिपा दिया गया। घटना की जानकारी आज सुबह स्कूल के खुलने पर हुई जहां स्कूल के प्यून ने ताला खोलते ही किचन के अंदर लाश पड़ी हुई देखी। घटना की सूचना मिलते ही बैकुण्ठपुर पुलिस मौके पर पहुंची है और घटना स्थल का निरीक्षण करने एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया है।
दरअसल मामला शासकीय प्राथमिक पाठशाला बैकुण्ठपुर का है, जहां आज सुबह स्कूल परिसर में बनी किचन के अंदर 50 वर्षीय व्यक्ति की अर्धनग्न हालत में लाश देखी गई है। मृतक की पहचान शशि वर्मा नामक व्यक्ति के रुप में की गई है जो कृषि उपज मंडी में वाहन चालक का काम करता था। रविवार को स्कूल बंद होने के बाद आज सोमवार को जब स्कूल खोलने के लिये प्यून ने ताला खोला तो उसने किचन में लाश पड़ी देखी। स्कूल के भीतर लाश मिलने की खबर फैलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
सूचना मिलते ही बैकुण्ठपुर थाना राजकुमार मिश्रा अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामला हत्या का प्रतीत होने पर एफएसएल टीम को भी बुलाया जहां घटनां से जुड़े साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे है। हांलाकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि हत्या किसने और किस इरादे की है। फिलहाल पुलिस द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा जाएगा और और घटना जुड़ पहलुओं पर जांच की जाएगी।