युवक की हरकत से गांव की महिलाएं थी परेशान, महिलाओं को दिखाता था प्राइवेट पार्ट
तेज खबर 24 एमपी।
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक युवक की हरकतों से परेशान ग्रामीणों ने पेट्रोल डालकर उसके प्राइवेट पार्ट को ही जला दिया। युवक अक्सर गांव में महिलाओं को देखते ही अपने कपडे़ उतारकर खड़ा हो जाता था। ग्रामीणों ने युवक को कई बार समझाइस दी लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और जब उसने दोबारा इस तरह की हरकत की तो गांव के ही दों युवकों ने मिलकर उसके प्राइवेट पार्ट को ही जला दिया। इस घटना में युवक का गुप्तांग 20 प्रतिशत जला है जिसे उपचार के लिये अस्पताल में दाखिल कराया गया है वहीं पुलिस ने जलाने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल मामला बैतूल जिले के बीजादेही थाना क्षेत्र काजली गांव का है। बीजादेही थाना पुलिस के मुताबिक आग में झुलसा शख्स सिरफिरा किस्म का है। युवक अक्सर गांव में महिलाओं को देखते ही उनके सामने कपड़े उतारकर खड़ा हो जाता था और वह अक्सर महिलाओं को प्राइवेट पार्ट दिखाता था। ग्रामीणों ने युवक को कई बार समझाइस दी और उसे ऐसा ना करने की सलाह दी लेकिन युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।
घटना दिनांक को युवक ने एक बार फिर अपनी हरकत को दोहराया जिसे गांव के ही युवकों ने रोकने की कोशिश लेकिन वह नहीं रुका तो महिलाओं की शिकायत पर गांव के दोनों युवकों ने सिरफिरे शख्स को पकड़कर उसके प्राइवेट पार्ट को पेट्रोल डालकर जला दिया। इस मामले में पुलिस ने गांव के दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है जिनके विरुद्ध अपराध दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है वहीं झुलसे युवक का उपचार जारी है जिसके खिलाफ भी महिला उत्पीड़न के आरोप में कार्यवाही की जाएगी।