4 सालों से लिव इन पार्टनर था प्रेमी जोड़ा, शादी की बात को लेकर हुआ था दोनों के बीच विवाद
तेज खबर 24 यूपी।
उत्तरप्रदेश में 4 सालों से लिव इन में रहने वाले एक प्रेमी जोड़े के बीच हुई तकरार का बेहद ही खौफनाक अंजाम सामने आया है। प्रेमी से शादी रचाने की जिद में अड़ी प्रेमिका ने शादी से इंकार करने वाले प्रेमी की गला रेतकर हत्या कर डाली और फिर लाश को सूटकेस में भरकर उसे ठिकाने लगाने ही जा रही थी तभी पुलिस पहुंच गई। तलाशी के दौरान पुलिस सूटकेस में लाश देख हैरत में पड़ गई और जब पूंछताछ की तो चौकाने वाला खुलाशा हुआ।
दरअसल यह बेहद ही सनसनीखेज मामला उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद जिले का है जहां प्रेमी की हत्या करने के बाद लाश को ठिकाने लगाने से पहले ही प्रेमिका पकड़ी गई है। जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद जिले के तुलसीनिकेतन स्थित फ्लैट में फिरोज और प्रीती नाम की महिला रहती थी। फिरोज पेसे से हेंयर ड्रेसर था और प्रीती उसके साथ चार सालों से लिवइन में थी। वैसे तो प्रीती शादीशुदा थी लेकिन वह पति को छो़डकर फिरोज के साथ रहती थी। प्रीती अक्सर फिरोज पर शादी का दबाव बनाती और इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी भी होती थी। शनिवार को एक बार फिर इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई जिस दौरान फिरोज ने प्रीती को कुछ ऐसी बात कह दी कि उसने घर में रखे उस्तुरे से फिरोज का गला काट दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
प्रीती ने फिरोज की हत्या के बाद सारी रात लाश के साथ ही फ्लैट में रही और रविवार को उसने बाजार से एक सूटकेस खरीदा जिसमें लाश को रखकर वह देर रात सूटकेस के साथ बाहर निकली और आटो का इंतजार कर रही थी तभी भ्रमण कर रही पुलिस महिला को देखते ही रुक गई। पुलिस ने महिला से पूंछताछ की तो वह हड़बड़ाने लगे। आशंका होने पर पुलिस ने जब सूटकेस की तलाशी ली तो लाश देख हैरत में पड़ गई।
पूंछताछ के दौरान महिला ने घटनाक्रम का खुलाशा करते हुए बताया कि वह सूटकेस में लाश रखकर उसे ठिकाने लगाने जा रही थी और इसके लिए उसने ट्रेन में सूटकेस रखने की योजना बनाई थी। महिला ने बताया कि वह 4 सालों से प्रेमी के साथ थी और उसके साथ शादी करना चाहती थी लेकिन प्रेमी ने जब शादी से इंकार कर दिया तो उसने हत्या कर दी चूंकि प्रेमी के लिए उसने अपने पति को भी छोड़ दिया था।