Site iconSite icon Tezkhabar24.com

पति को जहर पिलाकर पत्नी रातभर करती रही प्रेमी से चैटिंग, पति की तड़प तड़प निकल गई जान

बचपन के प्यार को पाने प्रेमी संग रची साजिश, शराब के साथ जहर पिलाकर कर दी हत्या
पति की मौत के एक साल खुला हत्या का राज
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में एक साल पूर्व हुई युवक की हत्या का पुलिस ने बेहद ही चौका देने वाला खुलाशा किया है। पुलिस के खुलाशे में हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि मृतक की पत्नी थी जिसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। इस खुलाशे में हत्या कारने वाली अकेली पत्नी नहीं बल्कि पत्नी का प्रेमी भी शामिल था।
बताया गया कि पत्नी ने प्रेमी की मदद से जहर मंगाया और फिर उसे शराब के साथ पति के सामने परोसा दिया। हद तो तब हो गई जब पति तड़पता रहा और पत्नी अपने प्रेमी से फोन पर चैटिंग करती रही जिस दौरान पति की मौत हो गई।
दरअसल यह खुलाशा उस वक्त हुआ जब पुलिस द्वारा सागर भेजे गए बिसरा की जांच रिपोर्ट आई जिसमें यह स्पष्ट हुआ था कि युवक को शराब के साथ जहर मिलाकर पिलाया गया था। पुलिस ने फिलहाल मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है जिनके विरुद्ध हत्या की धारा 302 का अपराध दर्ज कर न्यायालय से जेल भेजा गया है।

दरअसल हत्या की घटना रीवा शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र स्थित अजगरहा गांव की है जहां ठीक एक वर्ष पूर्व 12 अगस्त 2021 को अजगरहा निवासी राजू साकेत नाम के व्यक्ति की मौत हो गई थी। युवक की मौत पर परिजनों ने हत्या का संदेह भी जाहिर किया जिस पर पुलिस ने शव का पीएम कराया तो पता चला कि युवक की मौत जहर का सेवन करने से हुई थी, लेकिन जहर उसने खुद पिया या पिलाया गया इस बात का पुलिस पता नहीं लगा पाई। मामले में पुलिस द्वारा मृतक का बिसरा प्रिजर्व कर जांच के लिये सागर भेजा गया जहां से आई रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि युवक की मौत शराब के साथ मिलाई गई जहर का सेवन करने हुई थी। फिर क्या था पुलिस ने इस मामले की एक फिर शुरु से तहकीकात की तो चौका देने वाला सच सामने आ गया।

थाना प्रभारी विद्यावारिद तिवारी ने बताया कि युवक की मौत मामले में नए सिरे से शुरु की गई जांच के दौरान पता चला कि मृतक की पत्नी का उसी के मायके स्थित गांव में रहने वाले संदीप साकेत से प्रेम प्रसंग चल रहा है। पुलिस ने प्रेमी और प्रेमिका की पूरी कुंडली खंगाली तो सामने आया कि यह प्रेम प्रसंग शादी के पहले का है फिर क्या था पुलिस ने बिना समय गवाएं दोनों को हिरासत में लेकर जब पूंछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
पुलिस को अपने दिए गए बयान में आरोपी पत्नी अर्चना ने बताया कि उसका प्रेम प्रसंग शादी के पहले से ही संदीप के साथ था। संदीप उसके बचपन का दोस्त भी था और दोनों एक दूसरे से प्यार भी करते थे लेकिन परिजनों के दबाव में आकर अर्चना को राजू के साथ शादी करनी पड़ी लेकिन अर्चना और संदीप का मिलना जुलना बंद नही हुआ। राजू को जब इस बात की जानकारी हुई तो उसने विरोध किया जिसे रास्ते से हटाने पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर साजिश रची और प्रेमी से जहर मंगाकर पति को शराब के साथ मिलाकर पिला दिया जिससे पति ने पत्नी की आंखों के सामने दम तोड़ दिया। पुलिस ने फिलहाल पत्नी और प्रेमी के खिलाफ हत्या के आरोप में आईपीसी की धारा 302 का अपराध दर्ज किया जिन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।

Exit mobile version