Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा के कुलदीप का भारतीय क्रिकेट टीम में चयन : एशिया कप के लिए 18 सदस्यीय टीम में कुलदीप को मिली जगह

रीवा से ईश्वर पाण्डेय के बाद दूसरे खिलाड़ी के रुप में कुलदीप बने भारतीय टीम का हिस्सा, खेलप्रेमियों में खुशी की लहर
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा और विंध्य सहित प्रदेश के खेलप्रेमियों के लिए बेहद ही बड़ी खबर है जिसमें रीवा के संभागीय क्रिकेट को एक और बड़ी उपलब्धि मिली है। रीवा के ख्याति प्राप्त तेज गेंदबाज और आईपीएल खिलाड़ी कुलदीप सेन का 28 अगस्त को दुबई में खेले जाने वाले एशिया कप में भाग लेने वाली 18 सदस्यीय भारतीय टीम में चयन किया गया है।

बीसीसीआई के अधिकारियों द्वारा 22 अगस्त को दूरभाष पर यह जानकारी दी गई। कुलदीप सेन को भारतीय टीम में बैकअप प्लेयर के रूप में चुना गया है और उन्हें एशिया कप के लिए भारतीय टीम के साथ शीघ्र जुड़ने के निर्देश दिए गए हैं। यह खबर कुलदीप को रीवा में ही मिली। भारतीय टीम में चुने जाते ही कुलदीप 23 अगस्त को रवाना हो गए हैं।

मध्यम तेज गेंदबाजी करने वाले कुलदीप सेन का जन्म 28 अक्टूबर 1996 को रीवा जिले के ग्राम हरिहरपुर में हुआ था तथा उन्होंने विषम आर्थिक परिस्थितियों के बावजूद 13 वर्ष की आयु से क्रिकेट खेलना शुरू किया था। उनके पिता रामपाल सेंन की शहर के ही सिरमौर चौराहा रीवा में छोटी सी सैलून की दुकान है। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के कारण उनका चयन राजस्थान रॉयल्स टीम में किया गया था। आईपीएल में कुलदीप ने गेंदबाजी की गति और धार से सभी को प्रभावित किया जिसके कारण भारतीय टीम के बैकअप खिलाड़ी के रूप में चुने गए हैं। आईपीएल में भी उन्होंने 149 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी।


रीवा से रवाना होने के पहले कुलदीप ने कहा कि यह सुखद सूचना मुझे अचानक ही मिली है। मुझे खेलने का अवसर मिला तो मैं अपनी क्षमता का शत प्रतिशत देने का प्रयास करूंगा वा अपने प्रदर्शन से रीवा संभाग और मध्य प्रदेश के साथ भारत का सम्मान रखूंगा। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय माता पिता कोच सहित आरडीसीए को दिया है।

Exit mobile version