Site iconSite icon Tezkhabar24.com

नशे पर शिकंजा : इंडेवर कार से रीवा आ रही 4 लाख कीमती नशे की खेप पकड़ाई, पुलिस को चकमा देने तस्करों ने बदला था रुट

यूपी से मानिकपुर के रास्ते सतना होकर रीवा लाई जा रही थी नशे की खेप, पुलिस को देख कार छोड़ भागे तस्कर
तेज खबर 24 रीवा।
यूपी से सतना के रास्ते रीवा लाई जा रही नशीली कफ सीरप की बड़ी खेप को रीवा पुलिस ने घेराबंदी कर चोरहटा बायपास के समीप पकड़ा है। पुलिस की घेराबंदी देख आरोपी वाहन को लावारिस हालत में छोड़कर फरार हो गए हैं।
वाहन की ली गई तलाशी के दौरान कार में 3500 शीशी नशीली कफ सीरप लोड मिली है जिसकी अनुमानित कीमत तकरीबन 4 लाख रुपए आंकी गई है। हालाकि तस्कर कौन थे यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, पुलिस कार नम्बर व इंजन नम्बर के आधार पर तस्करों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।


पुलिस सूत्रों की मांने तो पकड़ी गई खेप शहर में नशे की मंडी कहे जाने वाले कबाड़ी मोहल्ले में उतारी जानी थी। कार्यवाही को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक रीवा एसपी नवनीत भसीन को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इंडेवर गाड़ी में यूपी से सतना के रास्ते नशीली कफ़ शिरफ की बड़ी खेप रीवा लाई जा रही है। एसपी ने चोरहटा थाना प्रभारी अवनीश पांडेए सिविल लाइन थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा के नेतृत्व में टीमें बनाई जिसमें बिछिया थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुरए साइबर सेल प्रभारी वीरेंद्र पटेल, गौरव मिश्रा, ऋषभ सिंह बघेल और दीपक तिवारी की अलग अलग टीमों को शामिल किया गया और इन सभी टीमों ने निर्धारित मार्ग पर घेराबंदी शुरू की। जैसे ही नशे की खेप से लोड कार चोरहटा बाइपास स्थित बैजनाथ गाव के पास पहुंची तभी उसे घेराबंदी कर रोका गया। कार्यवाही के दौरान पुलिस की घेराबंदी देख वाहन चालक सहित तस्कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए वाहन को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली तो उसके अंदर बोरियों में भरी तकरीबन 3500 से अधिक शीशियां मिली जिसकी अनुमानित कीमत तकरीबन 4 लाख आंकी गई है।


बताया गया है कि नशे की यह खेप रीवा शहर के कबाड़ी मोहल्ले में उतारी जानी थी। शातिर तस्कर पुलिस को चकमा देने के लिए नशे की खेप यूपी से मानिकपुर और सतना के रास्ते रीवा ला रहे थे ताकि पुलिस को इसकी भनक भी ना लगे लेकिन पुलिस के मुखबिर तंत्र की मदद से तस्करों के मंसूबों में पानी फिर गया। पुलिस ने फिलहाल कार को जप्त कर नशे की खेप को बरामद कर लिया है और कार नम्बर के आधार पर तस्करों का पता लगाया जा रहा है।

Exit mobile version