Site iconSite icon Tezkhabar24.com

लूटकांड का पर्दाफाश : रेप केस में जमानत कराने आरोपी ने रची लूट की साजिश, व्यापारी से लूट कर उज्जैन पहुंच किए महाकाल के दर्शन

आरोपी ने पहले नाबालिग का अपहरण कर किया दुष्कर्म फिर न्यायालय से जमानत कराने लूट की वारदात को दिया अंजाम
आधा दर्जन साथियों के साथ मिलकर पान मसाला व्यापारी से लूटे थे कैश और स्कूटी
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर में पान मसाला व्यापारी के साथ हुए लूटकांड का पुलिस ने आखिरकार पर्दाफाश कर दिया है। शहर की कोतवाली पुलिस ने लूटकांड के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके अन्य साथी अभी भी फरार बताए गए है। पकड़ा गया आरोपी नाबालिग लड़की का अपहरण व दुष्कर्म के मामले में फरार था जिसने जमानत पाने के लिये इस लूटकांड को अंजाम दिया। इतना ही नहीं आरोपी लूटकांड के बाद रीवा से भागकर सीधा उज्जैन पहुंचा जहां उसने महाकाल के दर्शन भी किए। पुलिस ने फिलहाल गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से उसके हिस्से में आई 56 हजार की रकम के साथ साथ व्यापारी की लूटी गई स्कूटी को भी बरामद कर लिया है और आज उसे न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड की अर्जी लगाई है।

दरअसल यह खुलाशा आज सिटी कोतवाली थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह ने किया। थाना प्रभारी ने बताया कि लूटकांड के मामले में धोबिया टंकी निवासी शातिर अपराधी चून्नू उर्फ दुर्गेश प्रजापति को गिरफ्तार किया गया है जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर लूटकांड को अंजाम देना बताया है। थाना प्रभारी ने बताया गया कि 18 अगस्त को अशोक नगर निवासी पान मसाला व्यापारी प्रभाकर साहू के साथ दुकान से घर लौटते वक्त लूट की घटना हुई थी। आरोपियों ने व्यापारी के साथ मारपीट करते हुए उनकी स्कूटी सहित स्कूटी की डिग्गी में रखे कैश को लूट लिया था।
शहर के भीतर हुई लूट की घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने सीसी टीबी फुटेज और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपियों की पहचान की जिनमें से लूटकांड के मास्टरमाइंड चून्नू उर्फ दुर्गेश प्रजापति को गिरफ्तार किया गया है।


दो दिन पहले नाबालिग का अपहरण किया था दुष्कर्म
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने लूट के दो दिन पहले ही एक नाबालिग लड़की का अपहरण किया और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी ने मामले में दुष्कर्म और पास्को का अपराध दर्ज होते ही उससे बचने के लिये जमानत कराने लूट की योजना बनाई और साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया और रीवा से भागकर उज्जैन पहुंचा जहां उसने महाकाल के दर्शन भी किए लेकिन शायद अपराधी को यह मालूम नहीं था कि भगवान भी अपराधी का साथ नहीं देते और उसके रीवा वापस लौटते ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।


आरोपी ने नहीं बताया कहां छिपाकर रखे है पैसे
पुलिस ने बताया कि आरोपी लगातार झूठबोलकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है जिससे पैसों की बरामदगी के लिये न्यायालय से रिमाण्ड ली जाएगी और उसके अन्य साथियों के संबंध में पूछताछ कर उनकी तलाश की जाएगी। बताया जा रहा है कि लूट के पैसों का आरोपियों ने हिस्सा बांट कर लिया था जिसके पैसे फरार आरोपियों के पास भी है जबकि कुछ पैसों आरोपी ने उज्जैन में खर्च कर दिए है। बता दें कि इस पूरे खुलाशे में कोतवाली थाना प्रभारी व उनकी टीम की बेहद ही अहम भूमिका रही है।

Exit mobile version