नशे की हालत में निकले थे लूट करने और कर दी हत्या, सीने में चाकू धंसने से हुई थी डेयरी संचालक की मौत
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में डेयरी संचालक की हुई हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने हत्या में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने लूट करने के इरादे से हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब मृतक डेयरी संचालक अपने भाई के साथ अलग अलग बाइकों में सवार होकर अपने घर जा रहे थे तभी रास्ते में बदमाशों ने दोनों पर हमला कर दिया जिस दौरान एक की मौत हो गई थी जबकि दूसरे का उपचार अभी भी जारी है।
दरअसल हत्या की यह घटना 23 अगस्त की रात 9 बजे शहर से सटे चोरहटा थाना के पड़िया मोड़ की है जहां बाइक से जा रहे दो सगे भाइयों पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर एक की हत्या कर दी थी जबकि दूसरे को गंभीर रुप से घायल कर दिया था।
चोरहटा थाना प्रभारी अवनीश पाण्डेय ने बताया कि 23 अगस्त की रात 9 बजे दोनों सगे भाई अरुणेन्द्र यादव पुत्र राघवेन्द्र यादव 20 वर्ष और निकेश यादव पुत्र राघवेन्द्र यादव 19 वर्ष समान थाना अंतर्गत शारदापुरम में डेयरी बंद कर अलग अलग बाइकों से सतना जिले के खजुरी गांव जा रहे थे। दोनों भाई जैसे ही पड़िया मोड के पास पहुंचे तभी बाइक से आए ब्रजेश ऊर्फ पिंकू पाण्डेय, अंकित पाण्डेय दोनों निवासी डोमा और दिनेश उर्फ गोरेलाल मिश्रा निवासी देवरा ने उन पर हमला कर दिया।
नशे की हालत में लूट के इरादे से हुए हमले में निकेश यादव के सीने में चाकू धंस गया। वहीं बीच.बचाव कर रहे भाई के उपर बेसबॉल से हमला कर लहूलुहान कर दिया। हमले की सूचना के बाद पहुंची पुलिस दोनों भाईयो को लेकर एसजीएमएच पहुंची। जहां निकेश की उपचार के दौरान मौत हो गई। ऐसे में चोरहटा पुलिस ने अपराध क्रमांक 575 22 आईपीसी की धारा 302, 307, 341, 34 प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया।
24 अगस्त की दोपहर युवक की मौत के दूसरे दिन अस्पताल चौक में पीएम के समय मचे बवाल और तोड़फोड़ के बाद पुलिस की कई टीमें सक्रिय हुई। जिसके बाद आरोपियों के संभावित ठिकानों में दबिश दी गई। साथ ही साइबर सेल की मदद से ब्रजेश ऊर्फ पिंकू पाण्डेय, अंकित पाण्डेय और दिनेश उर्फ गोरेलाल मिश्रा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में लिया गया जिन्हें 25 अगस्त की शाम कोर्ट में पेश किया जहां से न्यायायल ने जेल वारंट जारी कर केंद्रीय जेल रीवा भेज दिया है।