Site iconSite icon Tezkhabar24.com

एमपी में 12 करोड़ की लूट : मोबाइल से भरे कंटेनर को बदमाशों ने लूटा…

कंटेनर चालक को बंधक बना दूसरे ट्रक में मोबाइल लोडकर भागे बदमाश, प्रदेशभर में नाकेबंदी कर पुलिस ने पकड़ा ट्रक
तेज खबर 24 एमपी।
मध्यप्रदेश में 12 करोड़ की लूट का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। बदमाशों ने कंटेनर में लोड मोबाइल से भरे बॉक्स को लूट कर भागने का प्रयास किया जिन्हें पुलिस ने प्रदेश भर में नाकेबंदी करने के बाद इन्दौर में पकड़ लिया है।
मामला सागर के गौरझामर थाना क्षेत्र का बताया गया, जहां सागर नरसिंहपुर हाईवे पर स्थित रानगिर तिगड्डा के पास कंटेनर से भरे 12 करोड़ रुपए कीमत के मोबाइल को बदमाशों ने लूट लिया। बताया गया कि बदमाशों ने पहले कंटेनर के ड्राइवर को बंधक बनाया और फिर कंटेनर में लोड मोबाइल बॉक्स को अपने साथ लाए गए ट्रक में लोडकर फरार हो गए।


घटना की खबर मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस ने सागर सहित प्रदेशभर के हाइवे में नाकेबंदी कराई जिसके बाद साइबर की मदद से भाग रहे ट्रक का पीछा किया गया और उसे इंदौर के समीप पकड़ लिया। हालांकि इस कार्रवाई के दौरान बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं लेकिन लूटे गए मोबाइल बॉक्स से भरा ट्रक बरामद कर लिया गया है।


पुलिस के मुताबिक डीएचएल लॉजिसस्टीक कंपनी का कंटेनर श्रीसिटी आंध्र प्रदेश और पेरंबदूर कांचीपुरम तमिलनाडु से मोबाइल लोड कर गुड़गांव जा रहा था। यह कंटेनर गुरुवार की रात जैसे ही सागर के गौरझामर थाना क्षेत्र स्थित रानगिर तिगड्डे के समीप पहुंचा तभी बदमाशों ने कंटेनर को रोक लिया। पहले तो बदमाशों ने कंटेनर के ड्राइवर को बंधक बनाया और फिर अपने साथ लाए गए ट्रक में कंटेनर में लोड मोबाइलों के बॉक्स को लूट कर फरार हो गए।


पुलिस के मुताबिक कंटेनर में 12 करोड़ के मोबाइल बॉक्स लोड थे। बदमाशों द्वारा सागर से बाहर निकलने के बाद बंधक बनाए गए कंटेनर के चालक को नरसिंहपुर के समीप छोड़ दिया इसके बाद चालक ने इस घटना की जानकारी कंपनी के अधिकारियों को दी और कंपनी ने सागर पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए प्रदेश भर में नाकेबंदी करा दी और चालक से पूछताछ करने के बाद पुलिस की अलग अलग टीमों नें ट्रक की तलाश शुरू की और साइबर की मदद से लोकेशन ट्रेस कर भाग रहे ट्रक को इंदौर के क्षिप्रा इलाके में पकड़ लिया गया। कार्यवाही के दौरान आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए तो वहीं पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया। हालांकि इस घटना में शामिल आरोपियों का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस लगातार आरोपियों के संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।

Exit mobile version