Site iconSite icon Tezkhabar24.com

टर्मिनल के रुप में विकशित होगा स्टेशन : रीवा रेलवे स्टेशन के विकाश कार्यो में आई तेजी, नई रेलों की मिलेगी सौगात…

जबलपुर से रीवा पहुंचे रेलवे सलाहकार समिति के सदस्यों ने किया निर्माण कार्यो का निरीक्षण, काम पूरा होते ही विकशित होगी रेल सुविधाएं
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा रेलवे स्टेशन को मिल रहे बेहतर राजस्व व यात्री संख्या के मद्देनजर रेल प्रशासन अब इसे टर्मिनल के रूप में विकसित कर रहा है। इसके लिए स्टेशन विस्तार का काम चल रहा है। शुक्रवार को पश्चिम मध्य रेल जबलपुर के क्षेत्रीय रेल सलाहकार मंडल के सदस्य प्रकाशचंद शिवनानी व अनिल श्रीवास्तव ने रीवा स्टेशन पहुंचकर विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान स्टेशन प्रबंधक रमेश सिंह व इंजीनियर प्रतीक भी मौजूद रहे।

अधिकारियों ने बताया कि स्टेशन में निर्माणाधीन वाशिंग पिटलाइन का निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है। जल्द ही दूसरी वाशिंग पिटलाइन चालू कर दी जाएगा। वहीं तीसरी पिटलाइन का निर्माण भी 90 प्रतिशत पूरा हो गया। दो माह में यह भी चालू कर दी जाएंगी। रीवा में इस समय एक वाशिंग पिटलाइन चालू है। इस कारण ट्रेनों के प्राइमरी मेंटीनेंस में दिक्कत आती है।

स्टेशन में अतिरिक्त दो पिटलाइन चालू हो जाने से गाडिय़ों के मेंटिनेंस व यहां से नई गाडिय़ां चलाने में आसानी होगी। प्लेटफार्म.3 पर पटरी बिछाने का कार्य बारिश के चलते अटक गया है। बारिश के रुकते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। नवम्बर तक इसे चालू करने का लक्ष्य है। इसी तरह प्लेटफार्म 4 व 5 में भी पटरी बिछाने का कार्य शीघ्र शुरू होगा। वहीं प्लेटफार्म नम्बर 3 से 4 व 5 के लिए फुटओवर ब्रिज का निर्माण 90 प्रतिशत पूरा हो गया है। एसी कोच मेंटिनेंस के लिए डिपो का निर्माण भी कराया जा रहा है। स्टेशन मास्टर ने बताया कि 31 दिसम्बर तक एसी डिपो का कार्य पूर्ण करने का रेलवे ने टारगेट निर्धारित किया है।

रेल सलाहकार सदस्य प्रकाश शिवनानी ने बताया कि रीवा स्टेशन को रेल प्रशासन टर्मिनल के रूप में विकसित कर रहा है। इसी के तहत यहां निर्माण कार्य चल रहे हैं। दूसरी वाशिंग पिट लाइन चालू होने के बाद रीवा चिरमिरी ट्रेन एवं रीवा से पुणे के लिए नई ट्रेन को चलाया जा सकता है।

Exit mobile version