Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा नगर निगम में लेटर युद्ध : महापौर के पक्ष में मेयर इन काउंसिल सदस्य ने स्पीकर पर लगाए यह गंभीर आरोप

एमआईसी सदस्य ने कहा स्पीकर अपने अधिकार बताएं महापौर के नहीं…
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा नगर निगम में अधिकारों को लेकर शुरू हुए पत्र युद्ध के बीच अब मेयर इन काउंसिल के वरिष्ठ सदस्य धनेंद्र सिंह बघेल ने स्पीकर पर सवाल उठा दिए हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिनियम में सब के अधिकार स्पष्ट हैं इसके बावजूद स्पीकर जानबूझकर विकास कार्यों से ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में महापौर द्वारा आयुक्त को लिखे गए पत्र के जवाब में स्पीकर ने 4 पेज का पत्र तो जारी कर दिया जिसमें महापौर के अधिकार बताने के प्रयास किए गए है। लेकिन इसमें यह नहीं बताया गया है कि स्पीकर के परिषद बैठक के बाहर के अधिकार होते हैं।


मेयर इन काउंसिल सदस्य धनेंद्र ने आरोप लगाया है कि अब तक भाजपा के महापौर होते रहे हैं और वह सब स्थानीय विधायक के अनुसार रबड़ स्टांप की तरह काम करते रहे उनके प्रोटोकाल का भी पालन नहीं किया जाता था। इस वजह से भाजपा के लोगों को महापौर के अधिकार का ही पता नहीं है। शहर में भाजपा के झूठ से तंग आकर उनके प्रत्याशी को नकारा है इसलिए जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए शहर के विकास में सभी सहयोग प्रदान करें। शहर नें जिसे अपना प्रथम नागरिक चुना है उन्हें काम करने का अवसर दिया जाए।

Exit mobile version