Site iconSite icon Tezkhabar24.com

शिक्षा के मंदिर में भ्रष्टाचार : स्कूल के ही शिक्षक से 25 हजार की रिश्वत लेते प्राचार्य हुए गिरफ्तार

शिक्षक के एरियर्स का भुगतान करने की एवज में प्राचार्य ने मांगी थी रिश्वत, लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ा
तेज खबर 24 रीवा।
शिक्षा के मंदिर में चल रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्कूल प्राचार्य को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
प्राचार्य ने रिश्वत की यह रकम अपने ही स्कूल के एक शिक्षक से मांगी थी। पीड़ित शिक्षक एरियर्स का भुगतान करने के लिए प्राचार्य की मिन्नतें करता रहाए लेकिन प्राचार्य ने भुगतान के एवज में उससे रिश्वत की मांग कर डाली और ऐसे में शिक्षक को लोकायुक्त का दरवाजा खटखटाना पड़ा है।

मामले में फरियादी शिक्षक की शिकायत के बाद लोकायुक्त की टीम ने आज स्कूल के ही प्राचार्य कक्ष में रिश्वत लेते हुए उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। दरअसल यह कार्रवाई जिले की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालगांव में की गई है। लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित शिक्षक अशोक सिंह बघेल ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लाल गांव के प्राचार्य कमलेश तिवारी के विरुद्ध रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिक्षक का आरोप था कि प्राचार्य ने उसके एरियर्स का भुगतान करने की एवज में 30 हजार की रिश्वत मांगी है। बताया गया कि शिक्षक द्वारा 5 हजार रुपए प्राचार्य को पूर्व में ही दे दिए गए थे जबकि 25 हजार की रकम उसे अभी देनी थी। शिक्षक की उक्त शिकायत जांच में सही पाए जाने के बाद लोकायुक्त ने आज सुनियोजित तरीके से इस तरह की कार्रवाई को अंजाम दिया है।

बताया गया कि पीड़ित शिक्षक जैसे ही रिश्वत की रकम प्राचार्य को देने के बाद बाहर निकला तभी वहां पहले से मौजूद लोकायुक्त की टीम ने प्राचार्य को पकड़ लिया और उनके पास से रिश्वत के रूप में ली गई 25 हजार की रकम बरामद कर ली। बताया गया कि पीड़ित शिक्षक लंबे समय से एरियर का भुगतान प्राप्त करने के लिए प्राचार्य के चक्कर काट रहा था लेकिन लाख मिन्नतों के बाद भी प्राचार्य ने उसकी एक न सुनी और भुगतान करने के एवज में उससे लगातार रिश्वत की मांग करते रहे। फिलहाल मामले में लोकायुक्त ने प्राचार्य के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है और अब आंगे की कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version