Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा के बाल सुधार गृह से भागे 5 बाल आपचारी बच्चे : किचन की खिड़की तोड़कर हुए फरार

सवालों के घेरे में सुधार गृह की सुरक्षा व्यवस्था, फरार हुए सभी बच्चे सीधी और सिंगरौली जिले के
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में स्थित नाबालिग बच्चों के बाल सुधार गृह से एक साथ 5 बाल आपचारी बच्चों के भागने की खबर से हड़कंप मच गया है। यह सभी बच्चे सुधार गृह की किचन में लगी खिड़की को तोड़कर फरार हुए है। आज सुबह घटना की खबर लगते ही सुधार गृह प्रबंधन में हड़कंप मच गया जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है। बताया जा रहा है कि सुधार गृह से फरार हुए सभी आपचारी बच्चे सिंगरौली और सीधी जिले के रहने वाले है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंची है और सभी के संबंध में जानकारी जुटाते उनकी तलाश शुरु कर दी है।


दरअसल घटना शहर के समान थाना क्षेत्र स्थित बाल सुधार गृह की है जहां से पांच बाल आपचारी बच्चे एक साथ सुधार गृह की सुरक्षा में सेंध लगाकर फरार हो गए है। सुधार गृह से एक साथ 5 बच्चों के फरार हो जाने से यहां की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खडे़ हो रहे है।
बताया जा रहा है कि आपचारी बच्चों ने भागने की तैयारी रात 12 बजे से ही शुरु कर दी थी जिन्होंने सुरक्षा में तैनात गार्ड पर हमले की भी योजना बनाई लेकिन गार्ड उनके मंसूबे को भांप गया और खुद को एक कमरे में बंद कर वार्डन को सूचना दी। देर रात सुधार गृह पहुंचे वार्डन ने आपचारी बच्चों को समझाइस दी और उन्हें सुबह 5 बजे तक अपनी निगरानी में रखा और वार्डन के जाने के बाद सुबह 7.30 से 8.30 के बीच पांचों आपचारी बच्चे किचन की खिड़की को तोड़कर फरार हो गए।


जानकारी के मुताबिक बच्चों के भागने की खबर आज सुबह तब हुई जब किचन की खिड़की टूटी मिली और पाया गया कि पांच बच्चे गायब है। सुधार गृह से बच्चों के गायब होते ही प्रबंधन के बीच हड़कंप मच गया और सूचना पुलिस को दी गई है।सूचना मिलते ही समान थाना सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे है और सुधार गृह से भागे बच्चों के संबंध में जानकारी जुटाते हुए शहर के सभी बस स्टैण्ड, टैक्सी स्टैण्ड, रेलवे स्टेशनों में अलर्ट कर दिया गया है।
सुधार गृह प्रबंधन की मांने तो जो 5 बच्चें फरार हुए है तीन सिंगरौली, एक सीधी और एक रीवा के शामिल है। इन आपचारी बालकों को दुष्कर्म सहित मारपीट, चोरी व लूट जैसे अपराधों में बाल न्यायालय से सुधार गृह भेजा गया था।

Exit mobile version