मौके पर मिले युवक को घसीटने के निशान, बाइक गायब, दो अलग अलग पैरों की मिली चप्पल
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में एक दिन पूर्व लापता हुए युवक की लाश मिलने की बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। युवक एक दिन पूर्व घर से दूध लेने के लिए निकला था जिसका शव आज सुबह शहर के ही बायपास के नीचे सड़क के किनारे पड़ा मिला। मौके पर युवक की बाइक नहीं मिली है लेकिन उसे घसीटने के निशान मिले और दो अलग चप्पलें भी पाई गई है। पृथम द्रष्टया मामला हत्या का ही प्रतीत हो रहा है, फिलहाल पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया है और शव को पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया। हांलाकि युवक की मौत का सही कारण स्पष्ट नहीं हो सका है लेकिन घटना स्थल की परिस्थितियों को देखते हुए हत्या की ही आशंका जाहिर की जा रही है।
दरअसल लापता हुए युवक की लाश मिलने का यह मामला शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अजगरहा बायपास का है जहां आज सुबह युवक की लाश सड़क के किनारे पाई गई है। जानकारी के मुताबिक ग्राम बगदरा निवासी प्रिंस उर्फ अभिषेक तिवारी पिता विद्याविनोद तिवारी उम्र 25 वर्ष बीती शाम तकरीबन 7 बजे घर से बाइक में सवार होकर दूध देने निकला था जिसके बाद वह घर वापस नहीं आया। परिजनों ने युवक का काफी पता करने का प्रयास किया लेकिन किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं मिली तभी रविवार की आज सुबह तकरीबन 7 बजे युवक के पिता को सूचना मिली कि उनके पुत्र अभिषेक का शव अजगरहा बाईपास के समीप सड़क के नीचे पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंचे परिजनों ने मृतक की पहचान अभिषेक के रूप में की।
बताया गया कि घटना स्थल पर युवक को घसीटने के निशान मिले, इसके अलावा मृतक की चप्पल के साथ साथ दूसरे व्यक्ति की चप्पल भी पड़ी मिली जिसे देखने के बाद परिजनों ने सीधे तौर पर हत्या की आशंका जताई है।
घटना की सूचना पर विश्वविद्यालय थाना प्रभारी विद्या वारिध तिवारी मौके पर पहुंचे हैं और एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया है। ममले में मृतक के परिजनों ने योजनाबद्ध तरीके से अभिषेक की हत्या करने का आरोप लगाते हुए जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।