Site iconSite icon Tezkhabar24.com

MP का सीरियल किलर गिरफ्तार : अब तक 6 चौकीदारों की हत्या, पुलिस को बनाना था अगला टारगेट

केजीएफ फिल्म के रॉकी की तरह कमाना चाहता था नाम, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
तेज खबर 24 एमपी।
कहते अपराधी कितना भी शातिर क्यों ना हो वह हर गुनाह के पीछे कोई न कोई सबूत छोड़ता जरूर है। कुछ ऐसा ही हुआ मध्यप्रदेश के सागर में चौकीदारों की हत्या करने वाले सीरियल किलर के साथ। उसने हत्या के बाद ऐसी गलती की जिसकी वजह से वह पकड़ा गया।


दरअसल मध्यप्रदेश की सागर पुलिस सीरियल किलर की चप्पे चप्पे में तलाश कर रही थी, उसे शुक्रवार को राजधानी भोपाल के बैरागढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस को यह सफलता उस वक्त मिली जब किलर चौकीदार की हत्या करने के बाद उसका मोबाइल अपने साथ ले गया और जैसे ही उसने उस मोबाइल को चालू किया तभी उसका लोकेशन पुलिस ने ट्रेस आउट कर गिरफ्तार कर लिया।


गौरतलब है कि सागर जिले में एक के बाद एक चौकीदारों की हो रही सिलसिलेवार हत्या की घटनाओं ने पुलिस की नींद को उड़ा कर रख दिया था। हाल ही में सागर के आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज के चौकीदार सहित मार्बल पीठा पर चौकीदार की हत्या का मामला प्रकाश में आया था। सागर में एक के बाद एक 4 चौकीदारों की हुई हत्या के बाद पुलिस ने सीरियल किलर का स्कैच भी जारी किया लेकिन पुलिस के हाथ उसका कोई सुराग नहीं लग रहा था तभी इस शातिर सीरियल किलर ने एक ऐसी गलती कर डाली जिसकी वजह से वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बताया गया कि सागर के आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज में चौकीदार की हत्या करने के बाद किलर उसका मोबाइल अपने साथ ले गया और उसे ऑन करते ही वह पुलिस की रडार में आ गया जिसे साइबर की मदद से पुलिस ने ट्रेस आउट करते हुए भोपाल के बैरागढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है।


अब तक 6 चौकीदारों की कर चुका है हत्या
सागर पुलिस की मांने तो साइको किलर 27 अगस्त की रात भैंसा में बॉडी मेकर कारखाने में चौकीदार को अकेला देख कर उसकी हत्या कर दी जिसके ठीक दो दिन बाद 29 अगस्त को सागर के आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज में चौकीदार की हत्या की और फिर 30 अगस्त को अगरतला में एक चौकीदार को मौत के घाट उतार दिया था। जिले में सिलसिलेवार चौकीदारों की हो रही हत्या के बाद पुलिस ने सख्ती दिखाई और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने सागर में 4 चौकीदारों की हत्या के अलावा भोपाल में 1 सितंबर की रात चौकीदार की हत्या करना बताया है। इसके अलावा उसने एक अन्य हत्या के अलावा 1 साल पहले पुणे में भी हत्या करने की बात स्वीकारी है और इस तरह से साइको किलर ने अब तक छह चौकीदारों की हत्या करना स्वीकार किया है।


अब पुलिस को बनाना चाहता था अपना अगला टारगेट
जानकारी के मुताबिक सागर पुलिस द्वारा पकड़ा गया सीरियल किलर शिव कुमार धुर्वे सागर के केसरी इलाका स्थित आदिवासी टोला का रहने वाला है जो महाराष्ट्र के पुणे सहित गोवा और हैदराबाद जैसे शहरों की होटलों में वेटर का काम भी कर चुका है। बताया गया कि वह काफी समय से केजीएफ की फिल्म के किरदार रॉकी की तरह नाम कमाना चाहता था और उस पर फिल्म के किरदार रॉकी का इस तरह जुनून सवार हुआ कि उसने हत्या जैसे संगीन वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया। हालांकि आरोपी के पास अब तक ऐसा कोई हथियार नहीं था जिसकी मदद से वह हत्याओं की वारदातों को अंजाम देता लेकिन यह साइको किलर अब हथियार खरीदना चाहता था और अब वह अपना अगला टारगेट पुलिस को बनाना चाहता था। फिलहाल यह साइको किलर अब पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है जिससे रिमांड में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version