घटना के बाद जागी पुलिस, पटवारी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर किया गिरफ्तार
तेज खबर 24 शहडोल।
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में एक युवती द्वारा थाना परिसर में ही खुद को आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित युवती थाने में अपने साथ हुए दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराने पहुंची थी लेकिन आरोप है कि पुलिस ने शिकायत नहीं दर्ज की जिससे हताश होकर उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया।
इस घटना में जहां आग में झुलसी युवती की हालत नाजुक बनी हुई है तो वहीं घटना के बाद पुलिस ने पटवारी के खिलाफ दुष्कर्म कर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार भी कर लिया है।
दरअसल यह पूरा मामला जिले के अमलाई थाने का है। जानकारी के मुताबिक 26 वर्षीय पीड़ित युवती की मां को शासन की किसी योजना का लाभ दिलाने पटवारी उसके घर गया था। घर पर ही पटवारी से युवती की मुलाकात हुई और दोनों के बीच की जान पहचान प्रेम प्रसंग में तब्दील हो गई। आरोप है कि पटवारी ने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और जब युवती ने शादी की बात कही तो उसने इंकार कर दिया।
पटवारी द्वारा दिए गए धोखे से परेशान युवती अमलाई थाने में शिकायत लेकर पहुंची लेकिन पुलिस प्रकरण दर्ज करने की वजाय सुलह कराने में जुटी रही। शुक्रवार को एक बार फिर युवती थाना पहुंची थी जहां पुलिस ने सुलह के लिए पटवारी को भी बुलाया था तभी युवती थाना परिसर में ही खुद को आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास कर बैठी।
घटना में शहडोल एसपी प्रतीक कुमार ने कहा कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पूंछताछ में सामने आया है कि युवती पहली बार शिकायत लेकर थाना आई थी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।