Site iconSite icon Tezkhabar24.com

पुलिस का शिकंजा : रीवा में हाइवे का लुटेरा सहित 5 आरोपी गिरफ्तार, देशी पिस्टल व कारतूस सहित 3 चाकू व 1 गुप्ती जब्त…

धारदार हथियार लेकर बड़ी वारदात की फिराक में शहर में घूम रहे थे अपराधी, पुलिस ने अलग ठिकानों में दबिश देकर किया गिरफ्तार
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए हथियार लेकर घूमने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह सभी आरोपी शहर में किसी ना किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में अलग अलग इलाकों में घूमते मिले है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों में से एक आरोपी हाइवे लूटकांड का मुख्य आरोपी निकला है जिसके कब्जे से देशी पिस्टल व कारतूस जप्त की गई है जबकि चार अन्य आरोपियों के पास से 3 चाकू व 1 धारदार गुप्ती मिली है जिसे लेकर वह लोगों को डराने धमकाने का काम कर रहे थे।
दरअसल यह कार्यवाही शहर की सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने की है। थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी नवनीत भसीन के निर्देश पर क्षेत्र में अपराधियों और अपराध पर अंकुश लगाने लगातार किये जा रहे प्रयास में 5 आरोपियों को पकड़ा गया है जिनके कब्जे से अवैध देसी पिस्टल व धारदार हथियार बरामद किए गए है।

हाइवे में फार्चून सामान से लोड वाहन में लूट करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार
थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह के मुताबिक 27 अगस्त को सतना से फर्चून का सामान लोडकर रीवा के देवतालाब नईगढ़ी जा रहे पिकअप वाहन को शहर के ही जिउला मोड़ के समीप बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने रोककर ना सिर्फ चालक व परिचालक से मारपीट की थी बल्कि फार्चून का सामान सहित चालक का मोबाइल व नगदी रुपए लूटकर फरार हो गए थे। मामले में फरार मुख्य आरोपी अखिल उर्फ अखिलेश मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से लूट का पैसा सहित 1 देशी पिस्टल व कारतूस बरामद किया गया।


3 चाकू व 1 गुप्ती के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार
शहर की कोतवाली पुलिस ने गंभीर वारदातों को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे 4 आरोपियों को अलग अलग ठिकानों से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 3 चाकू व 1 गुप्ती बरामद की गई। थाना प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि बिछिया सहित रानी तालाब की कुचबधिया मोहल्ला और स्वीपर बस्ती से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ आपराधिक प्रवत्ति के लोग धारदार हथियार लेकर लोगों को डरा धमका रहे है और वह किसी बड़ी वारदात को भी अंजाम दे सकते है। थाना क्षेत्र के अलग अलग इलाकों से प्राप्त हुई सूचनाओं के बाद पुलिस टीमों ने मौके पर पहुंचकर 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक पकडे़ गए आरोपियों में करण कोरी निवासी वासिनपुरवा, वलीमुददीन उर्फ लैस निवासी बिछिया, शंकर बक्सरिया निवासी रानी तालाब व रामू स्वीपर निवासी रानी तालाब शामिल है।

Exit mobile version