Site iconSite icon Tezkhabar24.com

पति पत्नी कर रहे ड्रग्स की बिक्री : सिंगरौली पुलिस ने 19 लाख कैश व 30.5 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार

सिंगरौली की विंध्य नगर थाना पुलिस ने की कार्यवाही, अन्य तस्करों का पता लगाने में जुटी पुलिस
तेज खबर 24 सिंगरौली।
मध्यप्रदेश की सिंगरौली जिला पुलिस ने नशे के कारोबार का बड़ा भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने ड्रग्स की बिक्री के आरोप में एक दंपति को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से 30.5 ग्राम स्मैक के साथ साथ 19 लाख कैश भी बरामद किया है।
दरअसल यह कार्यवाही विंध्यनगर थाना प्रभारी यूपी सिंह ने अपनी टीम के साथ मिलकर की है। पुलिस फिलहाल इसे एक बड़ी सफलता मान रही है और उनसे पूंछताछ कर अन्य तस्करों के संबंध में पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस का मानना है कि पूंछतांछ के बाद जिले में ड्रग्स सप्लाई करने वालों के नाम सामने आ सकते है।


कार्यवाही के संबंध में बताया गया कि सिंगरौली एसपी वीरेंद्र सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान में विंध्य नगर पुलिस को ये बड़ी सफलता मिली है। स्मैक के कारोबार में लिप्त एक दंपत्ति को विंध्य नगर पुलिस न केवल गिरफ्तार किया बल्कि उनसे 30.5 ग्राम स्मैक और 19 लाख रुपए नगद बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

नगर पुलिस अधीक्षक देवेश पाठक ने बताया कि 49 वर्षीय रति लाल शाह और उसकी पत्नी फूलमती शाह नशे का कारोबार करते थे, जिन्हें गिरफ्तार कर अन्य तस्करों के संबंध में पूंछताछ की जा रही है। सीएसपी के मुताबिक विंध्य नगर थाना प्रभारी यूपी सिंह को कई दिनों से यह जानकारी प्राप्त हो रही थी कि गहिलगढ़ और नवजीवन विहार सेक्टर नंबर 3 निवासी दंपत्ति स्मैक की बिक्री कर रहा है। पुलिस ने पूर्व में भी उनके ठिकानों में दबिश दी थी लेकिन महिला उनके हाथ नही आ रही थी।

बताया गया कि महिला इतनी शातिर थी कि वह जगह बदलकर कभी गहिलगढ़ कभी सेक्टर नम्बर 3 में आकर स्मैक की बिक्री करती थी। इतना ही नहीं महिला किसी भी समय दरवाजा नहीं खोलती थी वह केवल ग्राहक की आवाज सुनकर खिड़की के पास आती और खिड़की से ही स्मैक की पुड़िया दे देती थी। फिलहाल पुलिस ने पति पत्नी दोनों को गिरफ्तार कर लिया है जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर पूंछताछ की जा रही है।

Exit mobile version