Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा पुलिस का ऑपरेशन वारंट : 5 घंटे के विशेष अभियान में 200 वारंटियों की हुई गिरफ्तारी

जिले से फरार है 3000 वारंटी, गिरफ्तारी के लगातार जारी रहेगा अभियान, सूचना देने वालों को मिलेगा ईनाम
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा जिले में फरार वारंटियां की धड़पकड़ के लिये पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है। रीवा एसपी नवनीत भसीन के निर्देश पर चलाए गए ऑपरेशन वारंट में 5 घंटे के भीतर जिलेभर में 200 वारंटियों की गिरफ्तारी की है। विशेष अभियान में पकड़े गए वारंटी विभिन्न मामलों में फरार थे जिन्हें लेकर जब पुलिस न्यायालय पहुंची तो वहां भीड़ जमा हो गई।

बताया गया कि जिले में कुल 3000 वारंटी फरार है जिनकी गिरफ्तारी के लिये यह विशेष अभियान शुरु किया गया है जो लगातार जारी रहेगा और वारंटियों के संबंध में सूचना देने वालों को पुलिस द्वारा ईनाम भी दिया जाएगा।जानकारी के मुताबिक जिले में वारंटियों की धड़पकड़ के लिये शनिवार की रात पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर करीब 2 सैकड़ा स्थाई व गिरफ्तारी वारंट में फरार लोगों को पकड़ा गया है।


एसपी के निर्देश पर जिले के सभी थाना प्रभारियों ने अलग अलग टीमों बनाकर छापेमार कार्यवाही की। तकरीबन 5 घंटे तक चले इस विशेष अभियान 200 वारंटियों को पकड़ा गया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए वारंटियों में 76 स्थाई वारंटी थे जबकि 124 गिरफ्तारी वारंट शामिल थे।


बताया गया कि जिले में विभिन्न थाना क्षेत्रों में करीब 3000 स्थाई वारंटी फरार है जिनमें ज्यादातर मामले एक्सीडेंट और बिजली से संबंधित है। आमतौर पर दूसरे प्रांतों के वाहन चालकों के खिलाफ स्थाई वारंट जारी हो जाता है जो एक स्थान पर कभी नहीं मिलते यही कारण है कि इनके वारंट तामील करने में समस्याएं आती है। इसके अलावा कुछ गंभीर मामलों के स्थाई वारंटी भी शामिल है जिनका घटना के बाद से पता नहीं चल रहा है। पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने वारंटीओं की गिरफ्तारी में मदद करने वालों को 7 हजार तक का इनाम देने की घोषणा की है। फिलहाल पकड़े गए सभी वारंटियों को न्यायालय में पेश किया गया है।

Exit mobile version