Site iconSite icon Tezkhabar24.com

गर्भवती महिला के पेट में चोरों ने मारी लात : रीवा में चोरी करने घर में घुसे बदमाशों ने गर्भवर्ती महिला पर किया हमला

अचानक से महिला को देख चोरों ने पेट में मारी लात, रस्सी से गला भी दबाया फिर नगदी और जेवरात लेकर भागे
शहर के घोघर तकिया मोहल्ले में हुई घटना, दो नकाबपोश बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर में इन दिनों अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद है इसका अंदाजा लगातार हो रही चोरी और लूट जैसी वारदातों से लगाया जा सकता है। सोमवार की देर शाम शहर के भीतर एक बार फिर चोरी की बड़ी वारदात हुई, यहां बदमाश शाम ढलते ही एक घर के अंदर घुसे और कैश व ज्वैलरी पर हाथ साफ कर ही रहे थे तभी कमरे में अचानक से गर्भवती महिला दाखिल हो गई। इससे पहले की महिला शोर मचाती तभी बदमाशों ने उस पर हमला बोल दिया। बदमाशों ने गर्भवती महिला का ना सिर्फ गला दबाया बल्कि उसके पेट में लात मार दी, जिससे महिला दर्द से तड़पने लगी और चोर कैश व ज्वैलरी लेकर फरार हो गए।


बताया गया कि जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त पीड़ित परिवार के लोग घर के नीचे वाले हिस्से में बैठे थे जबकि चोर ऊपर के माले में बने कमरे में घुसकर चोरी कर रहे थे तभी अचानक से महिला काम खत्म करके कमरे में आराम करने पहुंची थी तभी बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया। दरअसल चोरी की यह घटना सोमवार की देर शाम शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित घोघर तकिया मोहल्ले की है, फिलहाल महिला को उपचार को उपचार के लिये अस्पताल ले जाया गया है जहां उसकी हालत अब सामान्य बताई जा रही है।


घटना के संबंध में घोघर तकिया में रहने वाले नूर मोहम्मद के परिवार ने बताया कि सोमवार की शाम परिवार के सभी लोग घर पर ही थे जो नीचे के कमरे थे जबकि महिलाएं खाना बना रही थी। घर का काम खत्म करने के बाद परिवार की गर्भवती महिला रेशमा जब आराम करने उपर के कमरे में पहुंची तो उसने दो नकाबपोश बदमाशों को देखा जिन्होंने कमरे का सामान बिखरा रखा था। इससे पहले की रेशमा शोर मचाती तभी बदमाश पर टूट पर पड़े और गला दबाते हुए उसके पेट में भी लात मारी जिससे महिला दर्द से तड़पने लगी। बदमाश और महिला के बीच हुई छीनाझपटी की आवाज सुनकर जब परिवार के अन्य सदस्य उपर पहुंचे तो बदमाश दूसरी छत के रास्ते कूदकर फरार हो गए।

बताया जा रहा है कि बदमाश दो की संख्या में थे जिन्होंने चेहरे को नकाब से ढक रखा था और वह डेढ़ लाख कैश सहित तकरीबन 4 लाख की ज्वैलरी भी अपने साथ ले गए है। फिलहाल बदमाशों के हमले से घायल हुई महिला को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया और सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई है। हांलाकि महिला को समय पर उपचार मिल जाने के बाद अब उसकी हालत सामान्य बताई गई है वहीं पुलिस घटना की तफ्तीश करने के बाद चोरों की तलाश में जुट गई है।

Exit mobile version