Site iconSite icon Tezkhabar24.com

ऑटो ड्राइवर बना देश का सबसे बड़ा कार चोर : 52 साल के शख्स ने 27 सालों में चुराई 5000 कारें

देश के कई अलग अलग इलाकों से की कारों की चोरी, अब मॅनी लांड्रिग और हथियार तस्करी का भी आरोप
तेज खबर 24 नईदिल्ली।
देश की दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जिसके ऊपर 180 केस रजिस्टर्ड है। दिल्ली पुलिस की मांने तो यह देश का सबसे बड़ा कार चोर है जिसने आटो रिक्शा चलाते हुए कार की चोरी करना शुरू किया और उसने अपनी 52 साल की उम्र में 27 सालों के भीतर 5000 से ज्यादा कारें चुराई हैं।


दरअसल पकड़े गए इस शख्स का नाम अनिल चौहान है जिसे दिल्ली पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि अनिल चौहान ने कारों की चोरी कर इतना धन कमाया कि उसने दिल्ली के साथ.साथ मुंबई जैसे शहरों में भी प्रॉपर्टी खरीदी और आलीशान जिंदगी जी रहा था। पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान अनिल चौहान के पास से एक पिस्टल और सात कारतूस भी बरामद किया हैं।


दरअसल सेंट्रल दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम को मनी लॉन्ड्रिंग और हथियारों की तस्करी के मामले में अनिल चौहान की तलाश थीए जिसे सोमवार को दिल्ली के ही देश बंधु गुप्ता रोड से गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली के खानपुर इलाके में रहने वाला अनिल चौहान पेशे से ऑटो रिक्शा चालक था। 52 वर्षीय अनिल ने 1995 से कार की चोरी करनी शुरू की और उसने 27 सालों में लगभग 5000 कारों की चोरी की है।

बताया जाता है कि अनिल देश के अलग.अलग इलाकों से कार चोरी करने के बाद उसे दूसरे राज्यों में भेज देता थाए इतना ही नहीं उसने कार चोरी के दौरान कई टैक्सी ड्राइवरों का मर्डर भी किया और फिर वह असम में जाकर रहने लगा। अनिल ने अपने कार चोरी के पेशे के दौरान इतनी कमाई की उसने दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में आलीशान प्रॉपर्टी बना ली और वह सरकारी कांट्रेक्टर बन गया। सेंट्रल दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ के हाथ लगे अनिल पर देश के चर्चित मनी लॉन्ड्रिंग और हथियारों की तस्करी में भी संलिप्तता होने का आरोप है।


उस पर आरोप है कि उसने यूपी से हथियार लाकर दूसरे राज्यों में सप्लाई किए हैं इसके अलावा प्रवर्तन निदेशालय ने उसके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का भी केस दर्ज किया है। बताया जाता है कि अनिल पूर्व में भी कई बार पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है जो वर्ष 2015 में गिरफ्तारी के बाद 5 साल तक जेल में भी रहा है। फिलहाल एक बार फिर अनिल चौहान की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा उससे पूंछताछ की जा रही है।

Exit mobile version