Site iconSite icon Tezkhabar24.com

महिलाओं के भेष में चोरी : आटो ड्राइवर रात में महिलाओं के कपडे़ पहेनकर करता था चोरी, ताकि किसी को शक ना हो…

सीसीटीबी फुटेज से खुला शातिर चोर का शातिराना अंदाज, आरोपी की पहचान कर पुलिस ने किया गिरफ्तार
तेज खबर 24 जबलपुर।
चोरों के शातिराना अंदाज तो आपने कई बार देखे और सुने होंगे लेकिन जबलपुर पुलिस ने एक ऐसे चोर के कारनामे का खुलासा किया है जो महिलाओं के कपड़े पहन कर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। यह चोर महिलाओं के कपड़े इसलिए पहनता था ताकि उस पर किसी को शक ना हो और वह मौका पाते ही सूनसान घरों में घुसकर चोरी की वारदातों को बखूबी अंजाम देता था।


दरअसल इस शातिर चोर के शातिराना अंदाज का खुलासा उस वक्त हुआ जब जबलपुर की मदन महल पुलिस ने इलाके में हुई चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज खंगाला। इस फुटेज में नजर आया कि चोर चोरी के बाद घर की बाउंड्री कूद कर भाग रहा हैए जिसने महिला के कपड़े पहन रखे हैं और इसी सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस उस चोर तक जा पहुंची। बताया गया कि आरोपी पेशे से ऑटो ड्राइवर था लेकिन रात के अंधेरे में वह महिलाओं के कपड़े पहन कर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था।


जानकारी के मुताबिक जबलपुर की मदन महल थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जो महिलाओं के कपड़े पहनकर रात के अंधेरे में निकलता था और मौका मिलते ही घरों में घुसकर चोरी किया करता था। मदन मोहन थाना प्रभारी नीरज वर्मा ने बताया कि आरोपी की पहचान खेम सिंह मरावी के रूप में की गई है। बताया गया कि हाल ही में सुदामा नगर के रहने वाले मुकेश उपाध्याय के घर में चोरी हुई थी जहां से अज्ञात चोर ने डेढ़ लाख से अधिक कीमत की ज्वैलरी पार कर दी थी। पुलिस जब इस चोरी की घटना की पड़ताल शुरू की तो सीसीटीवी फुटेज में बेहद ही हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में पाया कि एक व्यक्ति महिला के कपड़े पहने हुए हैं और वह चोरी करने के बाद घर की बाउंड्री कूदकर भागता नजर आया। पुलिस ने जब इस चोर के संबंध में जानकारी जुटाने शुरू की तो उसकी पहचान ऑटो ड्राइवर प्रेम सिंह मरावी के रूप में हुई और उसे पुलिस ने डिंडोरी से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 1 लाख 25 हजार कीमती ज्वैलरी को बरामद किया है।

पूंछताछ के दौरान आरोपी ने बताया पूर्व में पीड़ित मुकेश उपाध्याय से उसका किसी बात को लेकर विवाद हुआ था और उसी विवाद का बदला लेने के लिए उसने चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से चोरी की अन्य घटनाओं के संबंध में पूंछताछ कर रही है।

Exit mobile version