Site iconSite icon Tezkhabar24.com

लड़की से दोस्ती की बेरहम सजा : रीवा में कॉलेज स्टूडेंट को बंधक बनाकर की मारपीट, कपड़े उतरवाकर किया बेज्जत…

बेरहमों से रहम की भीख मांगता रहा छात्र, कपड़े उतरवाकर मुर्गा बनाया फिर डंडे से भी पीटा
तेज खबर 24 रीवा।
समाज में युवत और युवतियों के बीच की दोस्ती को गलत नजरिये से देखना ठीक नहीं होगा चूंकि हर किसी युवक और युवती की दोस्ती में वह नहीं होता जिसे लोग गलत समझ बैठते है। दरअसल कुछ ऐसी ही गलत सोच का शिकार हुआ एक कॉलेजी छात्र जिसे एक लड़की से दोस्ती करने की ऐसी बेरहम सजा मिली जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की थी।
दरअसल छात्र को लड़की के साथ बातचीत करने पर कुछ युवकों ने उसे बंधक बना लिया और उसके साथ मारपीट करते हुए उसके कपडे़ उतरवाकर नग्न कर दिया और वीडियो भी बनाया जिसके बाद उसे मुर्गा भी बनाया। यह सब आरोपियों ने अपने मोबाइल से कैमरे में भी कैद किया है जिस दौरान पीड़ित छात्र आरोपियों से रहम की भीख मांगता रहा लेकिन उन्हें जरा भी रहम नहीं आया। फिलहाल इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है और पीड़ित छात्र सहित आरोपियों के संबंध में जानकारी जुटाते हुए उनकी सरगर्मी के साथ तलाश कर रही है।


मामला रीवा शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अनंतपुर का है जहां एक सूनसान बगीचे में छात्र को बंधकर बनाकर उसे ना सिर्फ बेज्जत किया गया बल्कि मारपीट कर उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित छात्र जिले के लौर थाना क्षेत्र रघुनाथगंज का रहने वाला है जो शहर के ही कॉलेज में पढ़ता है। बताया गया कि छात्र की एक लड़की से दोस्ती थी जिससे वह अक्सर उसकी बातचीत व मुलाकात भी होती थी।

माना जा रहा है कि लड़की के ही परिवार के लोगां ने छात्र को लड़की के साथ देख लिया और वह उनके बीच की दोस्ती को गलत समझकर उन्हें सजा देने का मन बनाया और जब छात्र अपने गांव से कालेज आया तो उसे रास्ते में ही पकड़कर एक सूनसान जगह पर ले जाकर मारपीट की गई। आरोपियों ने छात्र के सारे कपड़े उतरवाए और उसे बेज्जत करते हुए मारपीट की। घटना के दौरान पीड़ित छात्र आरोपियों से रहम के लिये गिड़गिड़ाता रहा लेकिन उन्होंने उसकी एक ना सुनी। हांलाकि इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस पीड़ित छात्र का पता लगाने के बाद अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है। सूत्रों की मांने तो मारपीट करने वालों ने छात्र के साथ साथ लड़की के साथ भी मारपीट की है। फिलहाल पुलिस मारपीट करने वालों की जानकारी जुटाते हुए उनकी तलाश कर रही है।

Exit mobile version