Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा में आग ने व्यापारी को किया तबाह : 16 लाख का कर्ज लेकर खोली थी दुकान लेकिन आग की एक चिंगारी ने दुकान को जलाकर कर दिया राख

शहर के सुभाष चौक में संचालित केक एंड मोर नामक दुकान में देर रात भड़की आग, धू धूकर जली दुकान
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में आग की एक छोटी सी चिंगारी ने एक युवा व्यापारी के ना सिर्फ सपने को तबाह कर दिया बल्कि उसकी मेहनत और लगन पर पानी फेरते हुए उसे कर्जदार बनाकर बर्बाद कर दिया है। इस युवा व्यापारी ने बैंक से 16 लाख रुपयों का कर्ज लेकर एक दुकान खोली थी जिसमें लगी आग ने दुकान को जलाकर राख कर दिया है। इस घटना में पीड़ित व्यापारी की मांने तो 10 लाख से भी अधिक का नुकसान हुआ है। हांलाकि दुकान में आग कैसे लगी यह साफ नहीं हो सका है लेकिन प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट मांना जा रहा है।


दरअसल घटना शहर के अमहिया थाना क्षेत्र सुभाष चौक स्थित केक्स एंड मोर नामक दुकान की है। जानकारी के मुताबिक शनिवार की अलसुबह तकरीबन 4 बजे दुकान में अज्ञात कारणों के चलते आग भड़क उठी। आग इतनी भीषण थी उसकी लपटे बाहर आने लगी जिसे देख चौकीदार ने दुकान संचालक सहित फायर ब्रिगेड स्टेशन व पुलिस कंट्रोल रुम को दी गई। मौके पर पहुंचे दमकल की मदद से आग पर तो काबू पाया गया लेकिन तब तक काफी कुछ तबाह हो चुका था।


दुकान संचालक धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि वह रोजाना की तरह शुक्रवार की रात भी सभी लाइट ऑफ कर दुकान बंद की थी, लेकिन आग कैसे लगी इसकी जानकारी उन्हें खुद नहीं हुई। पीड़ित की मांने तो घटना में उन्हें तकरीबन 10 लाख से भी अधिक का नुकसान हुआ है।
दुकान संचालक का कहना है कि जिस बिल्डिंग में दुकान थी वहां की विद्युत सप्लाई में रिटर्न करंट की समस्या थी जिसकी जानकारी बिल्डिंग मालिक को पूर्व में भी दी गई थी। संचालक की मांने तो शार्ट सर्किट की वजह से दुकान में आग लगी है।दुकान संचालक की मांने तो उन्होंने दुकान खोलने के लिये 16 लाख का कर्ज बैंक से लेकर मशीने खरीदी थी जो आग के कारण खराब हो चुकी है। इस घटना से पीड़ित के सपनों में पानी फिर गया है।

Exit mobile version